सुब्रमण्यम स्वामी ने दिया बयान कहा कहा भरोसा रखो, हम तुम्हारे साथ हैं कंगना रनौत
भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बुधवार को एक्टर कंगना रनौत से ‘विश्वास बनाए रखने’ के लिए कहा और आश्वासन दिया कि हम इस संघर्ष में उनके साथ हैं अभिनेत्री के ऑफिस पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया जिसके बाद उन्होंने मुंबई की तुलना पाकिस्तान से कर डाली.
कल अभिनेत्री कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले बृहन्मुंबई नगर निगम बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के दफ्तर के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. बीएमसी की टीम जेसीबी और मजदूरों के साथ कंगना के दफ्तर पहुंची और अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इस बीच कंगना ने बीएमसी की टीम को बाबर की सेना कहा है.
बता दें कि बीएमसी का आरोप है कि अभिनेत्री ने अवैध निर्माण और प्लान के मुताबिक ऑफिस का निर्माण नहीं करवाया है. इसके लिए कंगना रनौत को बीएमसी की ओर से नोटिस भेजा गया था, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. बुधवार को बीएमसी ने अभिनेत्री के अवैध निर्माण पर कार्रवाई शुरू कर दी. बाद में कंगना रनौत को हाईकोर्ट से राहत मिल गई. हाईकोर्ट ने कंगना के दफ्तर में कार्रवाई पर रोक लगा दी है. कगंना ने यह भी कहा कि उनके घर में कोई अवैध निर्माण नहीं हुआ है. सरकार ने कोविड-19 के चलते 30 सितम्बर तक किसी तरह के डिमोलिशन पर रोक लगायी हुई है. बुलीवुड अब देखो, फासिज़्म कैसा होता है.
वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कल यह कहा था कि ड्रग्स कनेक्शन को लेकर कंगना की जांच होगी, उनके इसी बयान के बाद धमकी भरा कॉल आया है. सुशांत सिंह की मौत मामले में कंगना रनौत बॉलीवुड के दिग्गजों और मुंबई पुलिस पर जमकर हमले किये थे, जिसके बाद अभिनेत्री और महाराष्ट्र सरकार के बीच ठन गयी है.
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत और कंगना के बीच काफी बयानबाजी हुई. कंगना ने कहा कि संजय राउत ने उन्हें मुंबई नहीं आने की धमकी दी है. शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने भी कहा था कि कंगना मुंबई आएंगी तो पार्टी की महिला कार्यकर्ता उनका मुंह तोड़ देंगी. सरनाईक के इस बयान का राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है