LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड : विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा 23 सितंबर से शुरू होगा मानसून सत्र

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 23 सितंबर से शुरू होने जा रहा है. हालांकि, कोरोना संक्रमण को देखते हुए सत्र से पहले सभी विधायकों की कोविड जांच की जाएगी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ विधानसभा भवन में तीन दिवसीय मानसून सत्र की तैयारियों का जायजा लेने के बाद विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने संवाददाताओं से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से सदन की कार्यवाही में डिजिटल तरीके से भाग लेने का आग्रह किया गया है.

अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने सभी विधायकों से सत्र से पहले कोविड-19 की जांच कराने को कहा है. उन्होंने कहा सत्र से दो दिन पहले विधायकों को कोविड-19 जांच करानी होगी और स्वयं के संक्रमण मुक्त होने की रिपोर्ट देनी होगी. अगर उनके स्तर पर ऐसा संभव नहीं हो पाएगा तो हमने एमएलए हॉस्टल में उनकी जांच की व्यवस्था की है.

इसके अलावा, कोविड-19 से सुरक्षा के दृष्टिगत विधानसभा भवन आने वाले विधायकों के अपने स्थान पर बैठने से पहले उनके तीन बार हाथ सेनिटाइज किए जाएंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि उनका विधायकों से अनुरोध है कि वह डिजिटल माध्यम से ही कार्यवाही में भाग लें.

ALL MLA's Have to do corona test to take part in monsoon session of Uttarakhand Assembly

उन्होंने ये भी कहा कि मंडप में सीमित स्थान होने के कारण वहां सामाजिक दूरी के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए केवल 47 विधायक ही बैठ सकते हैं और इसलिए दर्शक दीर्घा तथा पत्रकार दीर्घा में भी विधायकों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. एक नामित सदस्य को मिलाकर राज्य विधानसभा में 71 विधायक हैं.

उन्होंने कहा कि 65 वर्ष की उम्र से ज्यादा के विधायकों से विशेष अनुरोध किया गया है कि वे विधानसभा भवन न आएं और डिजिटल माध्यम से सत्र भाग लें. अग्रवाल ने कहा हमने सदन की कार्यवाही में डिजिटल तरीके से भाग लेने के लिए मुकम्मल तैयारियां की हैं जिसमें कहीं किसी को कोई परेशानी नहीं आएगी.

Related Articles

Back to top button