LIVE TVMain Slideदेशबिहारमनोरंजन

क्या बॉलीवुड अभिनेता अली खान की राजनीति में हो गई एंट्री यह जाने पूरा मामला

फिल्म उद्योग में अब तक सैकड़ों फिल्मों में अभिनय कर चुके अभिनेता अली खान अब राजनीति में एंट्री करने वाले हैं. उन्होंने गया में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से उनका काफी पुराना और लंबा रिश्ता रह है.

ऐसे में कई लोगों के मन यह बात चल रही है कि फिल्म स्टार शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ सकते हैं क्योंकि वह खुद भी शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र से हैं.

बिहार के नेता ही नहीं, अभिनेता भी टिकट के लिए लगा रहे लालू दरबार में हाजिरी

उन्होंने बताया कि वे आरजेडी उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वहीं लोगों के यह सवाल कि चुनाव जीत कर मुंबई तो नहीं चले जाएंगे के जवाब में उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है, यहां के लोग मुझे जो जिम्मेदारी देंगे मैं उसे पूरा करूंगा. उन्होंने कहा कि मैंने बिहार का नाम मुंबई में रौशन किया है. अगर मगध में मुझसे कोई और चर्चित अभिनेता है तो बताएं. यहां के अन्य उम्मीदवारों से ज्यादा चर्चित मैं हूं.

Bollywood actor Ali Khan enters politics, reveals himself as RJD candidate from Sherghati assembly seat ann

वहीं उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले के संबंध में कहा उन्हें न्याय मिलना चाहिए. हमसभी उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं, बिहारी होने के नाते यह हमारा कर्तव्य बनता है. एक बड़े स्टार को हमने खोया है. इसमें बड़ी-बड़ी हस्तियां संलिप्त हैं मालूम हो कि अली खान खुदा गवाह, सरफरोश जैसी सैकड़ों फिल्मों के अलावे गुजराती, मराठी, भोजपुरी, क्षेत्रीय फिल्मों और टेलीविजन इंडस्ट्री में काम कर चुके हैं.

Related Articles

Back to top button