बिहार विधानसभा चुनाव के पहले तेजस्वी यादव का सीएम नीतीश पर तंज
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले नेता आरजेडी बेरोजगारी को मुद्दा बनाने में जुटी है. इसी के तहत बुधवार की रात नौ बजे पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अपने घर में अपने दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव के साथ लाइट बंद कर लालटेन जलाई.
आरजेडी कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने नौ बजे नौ मिनट तक लाइट बंद कर ‘लालटेन’ और मोमबत्ती जलाई. इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी समस्या है. बिहार में कोरोना संक्रमण के काल में घर लौटे लोगों को नीतीश सरकार रोजगार उपलब्ध कराने में विफल रही है.
तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार करते हुए कहा वे कहते हैं कि अब बिजली और एलईडी आ गई तो लालटेन का क्या काम है. लेकिन, उन्हें यह भी जानना चाहिए अब तो मिसाइल आ गई है, अब ‘तीर’ का क्या काम है आपको बता दें कि ‘तीर’ जेडीयू का जबकि ‘लालटेन’ आरजेडी का चुनाव चिह्न् है.
तेजस्वी ने कहा कि आज बेरोजगार युवकों के जीवन में अंधेरा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब युवकों के पास रोजगार ही नहीं होगा, तो वे आत्मनिर्भर कहां से बनेंगे? इधर, आरजेडी कार्यालय में भी कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और मोमबत्ती, लालटेन और दीए जलाए गए. आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता अपने घरों की लाइट बंद कर मोमबत्ती जलाई.