JDU विधायक उमेश कुशवाहा गए सड़क का उद्घाटन करने तो जनता ने सुना दी खरी-खोटी
वैशाली जिले के महनार विधानसभा क्षेत्र से JDU विधायक उमेश कुशवाहा बुधवार को अपने क्षेत्र के बघनौचा-लावापुर की एक सड़क के उद्घाटन के लिए अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे. लेकिन विधायक को देख स्थानीय लोग भड़क गए और विधायक को खरी-खोटी सुनाने लगे.
विरोध कर रहे लोगों का यह आरोप है कि सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हुआ है लेकिन विधायक जी उद्घाटन करने पहुंच गए हैं. लोग इस कदर गुस्सा थे कि उन्होंने विधायक जी के नाम वाले शिलापट को भी तोड़ दिया. इधर, लोगों का विरोध को देख विधायक जी अपनी गाड़ी में बैठ गए और मौके से भागते नजर आए.
दरसअल, बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है ऐसे में कभी भी आधिकारिक तौर पर चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता भी लागू हो सकती है. आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी तरह का नया काम शुरू नहीं किया जा सकता ना ही उद्घाटन और शिलान्यास किया जा सकता है.
ऐसे में जान प्रतिनिधि ताबड़तोड़ योजनाओं का उद्घाटन करने में लगे हैं. इसी क्रम में आज संतोष कुशवाहा अर्ध निर्मित सड़क का उद्घाटन करने पहुंचे थे जहां ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़ दिया.