LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

सोने के दाम में बढ़त या फिर हुई चांदी की कीमत में गिरावट

मौद्रिक नीति तय करने के लिए यूरोपियन सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले ग्लोबल मार्केट में गोल्ड और सिल्वर के दाम सपाट दिखे. हालांकि कोरोनावायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से पिछले कुछ दिनों से इनके दामों में बढ़त का रुख दिख रहा था.

इधर, एमसीएक्स में गुरुवार को गोल्ड फ्यूचर की कीमत में 0.01 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई और यह छह रुपये बढ़ कर 51,408 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गई. वहीं सिल्वर फ्यूचर के दाम 0.36 फीसदी बढ़ कर 68,691 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.

अहमदाबाद के सर्राफा बाजार में गुरुवार को गोल्ड स्पॉट की कीमत रही 51006 रुपये प्रति दस ग्राम. वहीं, गोल्ड फ्यूचर की कीमत रही 51,390 रुपये.

Gold And Silver Price Today Fell Know How Much You Have To Pay - Gold,  Silver Rate: आज फिर आई सोने-चांदी की कीमत में गिरावट, जानें कितना हुआ दाम -  Amar Ujala

वहीं, बुधवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने की कीमत रही 52,149 रुपये. बुधवार की इसकी कीमत में 251 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त दर्ज की गई. चांदी की कीमत रही 69,211 प्रति किलो. चांदी की कीमत में प्रति किलो 261 रुपये की बढ़त दर्ज की गई.

ग्लोबल मार्केट में यूरोपियन सेंट्रल बैंक की बैठक से पहले सोने के दाम में थोड़ी बढ़त दर्ज की गई. यूएस डॉलर कमजोर होने की वजह से स्पॉट गोल्ड की कीमत 1946.10 डॉलर प्रति औंस रही. तीन सितंबर को गोल्ड 1950.51 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. जबकि यूएस गोल्ड फ्यूचर की कीमत 1,954.50 डॉलर प्रति औंस रही.

Gold-Silver rates on 10 September 2020, bullion rates update

पिछले चार सप्ताह से डॉलर इंडेक्स गिरता जा रहा है. उससे दूसरी करेंसी में सोना खरीदने वालों को यह सस्ता पड़ रहा है.
इस बीच, दुनिया की सबसे बड़ी गोल्ड आधारित ईटीएफ एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग 0.2 फीसदी बढ़ कर 1,252.96 टन हो गई. मंगलवार को यह 1,250.04 टन थी. इस बीच ग्लोबल मार्केट में चांदी की कीमत 0. फीसदी बढ़ कर 26.92 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई.

Related Articles

Back to top button