खबर 50

हरियाणा सरकार द्वारा कृषि अध्यादेश लागू करने के खिलाफ किसानों व आढ़तियों ने दीं अपनी गिरफ्तारियां

हरियाणा सरकार द्वारा कृषि अध्यादेश लागू करने के खिलाफ प्रदेश के आढ़ती भड़क गए हैं। इस कड़ी में दिल्ली से सटे सोनीपत जिले के खरखौदा में किसानों व आढ़तियों का विरोध जारी है। बृहस्पतिवार को कुरुक्षेत्र के पीपली में आयोजित महापंचायत में शामिल होने के लिए जा रहे किसानों व आढ़तियों को पुलिस द्वारा रोक लिया गया है। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध करते हुए किसानों व आढ़तियों ने अपनी गिरफ्तारियां दीं। इसके बाद पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर अपने खरखौदा पुलिस स्टेशन में ले आई।

जागरण संवाददाता से मिली जानकारी के मुताबिक, रैली में जाने के लिए तैयार बल्लबगढ़ के 13 आढ़तियों को पुलिस ने उठा लिया है और अपने साथ लेकर आई है। दरअसल, कुरुक्षेत्र के पिपली में आढ़तियों की रैली होनी है। उधर, हरियाणा सरकार का कहना है कि कोविड-19 के चलते किसी रैली को मंजूरी नहीं है। वहीं, आढ़तियों के प्रधान पंडित सुनील भारद्वाज ने बताया कि लोगों के घर दबिश देकर जबरन पुलिस ने आढ़तियों को उठाया है। उनका यह भी आरोप है कि 13 आढ़तियों-किसानों को पुलिस ने कमरे में बंद कर दिया है।

Related Articles

Back to top button