रहस्यमय ढंग से लापता ढाई वर्षीय मासूम घर से पीछे धान के खेत में सकुशल हुआ बरामद
जैतापुर गांव में मंगलवार को रहस्यमय ढंग से लापता ढाई वर्षीय मासूम गुरुवार को घर से पीछे धान के खेत में सकुशल बरामद हो गया। घर के चिराग को सकुशल पाकर परिवारजन खुशी से झूम उठे हैं। बच्चा यहां कैसे पहुंचा? पुलिस इसकी जांच में जुटी है।
बौंडी थाना क्षेत्र के जैतापुर निवासी रामू का ढाई वर्षीय बेटा वीर पड़ोस में रह रहे उनके भाई विनोद के घर गया था। वहीं से मासूम अचानक लापता हो गया। सूचना के बाद सीओ शंकर प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस की चार टीमें खोजबीन में जुटी थीं। उन्होंने बताया कि पुलिस के दबाव के चलते मासूम को छोड़ने की संभावना है। बच्चा बरामद करने वाली टीम में एसओ पीपी पांडेय, एसआइ आरडी यादव, विजय शंकर आदि शामिल रहे। पुलिस ने परिवारजन को बालक को सुपुर्द कर दिया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मासूम सकुशल मिल गया है। यह बच्चा यहां कैसे पहुंचा? इसके पीछे कौन लोग शामिल हैं। इसका पता लगाया जा रहा है। मासूम को पाकर मां रजनी देवी व पिता रामू समेत परिवारजन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। गांव वाले भी खुश दिखे।