महाराष्ट्र

कंगना रनौत कोई राष्ट्रीय नेता नहीं हैं, शिवसेना के लोगों ने ही कंगना को बड़ा बना दिया: देवेंद्र फडणवीस

अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच तकरार जारी है. इस बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव सरकार को निशाने पर लिया है. फडणवीस ने कहा कि उद्धव सरकार जितनी क्षमता कंगना रनौत के मसले पर लगा रही है, अगर उसका 50 फीसदी भी कोरोना से लड़ाई में लगा लेती तो इतने लोगों की जान ना जाती.

देवेंद्र फडणवीस बोले कि कंगना रनौत कोई राष्ट्रीय नेता नहीं हैं, इन्हीं लोगों ने कंगना को बड़ा बना दिया है. उन्होंने कहा कि कंगना का मुद्दा बीजेपी ने नहीं उठाया है, इन्हीं लोगों ने ऐसे बयान दिया कि महाराष्ट्र-मुंबई में नहीं आना चाहिए. यही कारण रहा कि ये मसला बड़ा होता गया.

बीजेपी नेता ने बीएमसी के एक्शन पर भी महाराष्ट्र सरकार को घेरा, उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम का घर नहीं तोड़ा लेकिन कंगना का दफ्तर तोड़ दिया. देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार को लगता है कि उनकी लड़ाई कंगना से है ना कि कोरोना से. कोरोना से कितने लोग मर रहे हैं लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.

दूसरी ओर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच को लेकर बीजेपी नेता ने कहा कि एनसीबी को हर एंगल की जांच करनी चाहिए, ताकि ये विवाद खत्म हो.

आपको बता दें कि कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच की लड़ाई का मसला लगातार बढ़ता जा रहा है. कंगना रनौत ट्विटर के जरिए उद्धव सरकार को घेर रही हैं और सोनिया गांधी से लेकर शरद पवार तक पर निशाना साध रही हैं. गौरतलब है कि कंगना रनौत के मसले पर शिवसेना की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि वो भाजपा की शह पर उद्धव सरकार को निशाने पर ले रही हैं.

Related Articles

Back to top button