LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

प्रयागराज में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी आये 353 नए मामले

यूपी के प्रयागराज में कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है. शुक्रवार को यहां कोरोना के 353 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 13,636 पहुंच गई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉक्टर जीएस बाजपेयी ने बताया कि शुक्रवार को संक्रमण से 4 लोगों की मौत हो गई है. अभी तक प्रयागराज में महामारी से मरने वालों की संख्या 199 है.

सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को 36 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई. अभी तक 3632 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं 3689 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 258 लोगों ने होम आइसोलेशन पूरा किया और अभी तक कुल 6116 लोग होम आइसोलेशन पूरा कर चुके हैं.

Prayagraj News In Hindi, Allahabad Hindi News, Latest इलाहाबाद प्रयागराज  न्यूज़ Headlines - Amarujala.com

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 7,016 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,045 हो गयी. इसके अलावा राज्य में इस महामारी से 76 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,282 पहुंच गयी है.

353 new covid-19 cases taking count to 13636 in Prayagraj

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया, ‘प्रदेश में इस समय 67,321 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,27,442 लोग ठीक हो चुके हैं. पिछले चौबीस घंटे में 76 और रोगियों की मौत हो चुकी है.’’ उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 7,016 नये मामले सामने आये और इस तरह प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,99,045 हो गयी.

Related Articles

Back to top button