LIVE TVMain Slideखबर 50देश

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1.75 लाख घरों का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने 1.75 लाख घरों के ‘गृह प्रवेश कार्यक्रम’ का उद्घाटन किया.

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की शुरुआत में पीएम मोदी ने सबसे पहले पक्का घर पाने वाले कुछ लाभार्थियों से बात की.

PM Modi Inaugurates Houses Built Under Pradhan Mantri Awaas Yojana In  Madhya Pradesh | PM मोदी ने MP में 1.75 लाख घरों का कराया 'गृह प्रवेश, कहा-  इस बार की दीवाली कुछ

इसके बाद मोदी ने अपने संबोधन में कहा अब मध्य प्रदेश के पौने 2 लाख ऐसे परिवार, जो आज अपने घर में प्रवेश कर रहे हैं, जिनका गृह-प्रवेश हो रहा है, उनको भी मैं बहुत बधाई देता हूं, शुभकामनाएं देता हूं

पीएम मोदी 12 सितम्‍बर को मध्‍य प्रदेश में गृह प्रवेशम में भाग लेंगे,  पीएमएवाई-जी के तहत बने 1.75 लाख मकानों का

पीएम मोदी ने आगे कहा इस बार आप सभी की दीवाली, आप सभी के त्योहारों की खुशियां कुछ और ही होगी. कोरोना काल नहीं होता तो आज आपके जीवन की इतनी बड़ी खुशी में शामिल होने के लिए, आपके घर का एक सदस्य, आपका प्रधानसेवक आपके बीच होता.

Related Articles

Back to top button