बिहारवासियों को मिला बहतरीन तोफा नवंबर में शुरू होगी दरभंगा से फ्लाइट
बिहार के लिए एक अच्छी खबर आई है और वो भी मिथिलांचल से. इस इलाके के लोग कई सालों से जिसका इंतजार कर रहे थे वो अब खत्म होने वाला है. दरअसल, छठ से पहले दरभंगा से फ्लाइट सर्विस शुरू होने जा रही है. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी घोषणा की है.
उन्होंने यहां एयरपोर्ट का दौरा किया और फिर बिहार सरकार और उड्डयन विभाग के अफसरों के साथ बैठक की. मीटिंग के बाद पुरी ने बताया कि पीएम नरेन्द्र मोदी का ये सपना था कि मिथिलाचंल से विमान सेवा शुरू हो. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण थोड़ी देरी हो गई. पुरी ने बताया कि हमारी तैयारी तो दुर्गा पूजा से फ्लाइट सेवा शुरू करने की थी.
छठ का त्योहार बिहार में सबसे बड़े पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस साल से त्योहार 21 नवंबर को मनाया जाएगा. मोदी सरकार की तैयारी छठ से पहले दरभंगा से विमान सेवा शुरू करने की है. केन्द्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि नवंबर के पहले हफ्ते से फ्लाइट उड़ान भरेगी.
दरभंगा से बीजेपी के सांसद गोपालजी ठाकुर ने 10 दिनों पहले दिल्ली में हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की थी. गोपालजी ने जल्द से जल्द दरभंगा से उड़ान सेवा शुरू करने की मांग की थी. उनके आग्रह पर ही पुरी ने शनिवार को दरभंगा का दौरा किया. बिहार के जल संसाधन मंत्री संजय झा भी लंबे समय से इसके लिए दिल्ली से लेकर पटना तक लड़ते रहे हैं. उन्होंने इस सिलसिले में कई बार हरदीप पुरी से मुलाकात की थी. दो महीने पहले वे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर दरभंगा एयरपोर्ट भी गए थे. एयरपोर्ट से ही नीतीश ने मोबाइल पर पुरी से बात की थी. उन्होंने बिहार सरकार की तरफ से हर मदद का भरोसा भी दिया था.
Hon'ble PM's vision of 'Hawai chappal se hawai jahaz tak' continues to transform lives.
While work on ground is in full swing in Darbhanga, other processes are going ahead as well. Flight calibration by @FlySpicejet took place today whilst we were at the Darbhanga Airport. pic.twitter.com/oGmxri3kag— Hardeep Singh Puri (@HardeepSPuri) September 12, 2020
पटना और गया के बाद दरभंगा बिहार का तीसरा एयरपोर्ट बन जाएगा. नीतीश कुमार ने दरभंगा में नये टर्मिनल की नींव 24 दिसंबर 2018 को रखी थी. राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण के लिए 121 करोड़ रूपये दिए. नए टर्मिनल को बनाने में 92 करोड़ रूपये लगे. यहॉं 6 चेक इन कांउटर बनाये जायेंगे. एक समय में 200 यात्रियों के लिए उतरने और जाने का इंतजाम किया गया है.