LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

कोरोना महामारी के बीच आज से NEET परीक्षा का हो रहा आयोजन

मेरठ में NEET की परीक्षा के लिए 10649 परीक्षार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिनके लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. सभी परीक्षा केंद्रों में कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. गेट के बाहर बैरिकेडिंग की गई है और सर्कल बनाए गए हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके. परीक्षार्थियों को सर्किल के अंदर खड़े होकर ही परीक्षा केंद्रों में दाखिल होना होगा.

साथ ही सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उनके हाथों को सैनिटाइज कराया जाएगा. इसके अलावा जिस परीक्षार्थी के चेहरे पर मास्क नहीं होगा उसे तुरंत वहां मास्क दिया जाएगा. मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा.

JEE Main 2020 Exam Today Amid Covid-19 Crisis NTA Arrangement - कोविड-19 के  नियमों के साथ JEE एग्जाम आज से शुरू, 10 प्वाइंट्स में समझें- कैसे किए गए  हैं इंतजाम | India News in Hindi

परीक्षा केंद्रों के कोरोना महामारी से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन्स का कटआउट लगाया गया है. इसमें परीक्षार्थियों को उन्हें गेट पर किस तरह खड़े होना है. कैसे अंदर प्रवेश करना है. मास्क लगाना कितना अनिवार्य है. हाथों को सैनिटाइज कैसे किया जाएगा. इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर बैठने की व्यवस्था समेत कई जानकारियां दी गई हैं.

NEET Exam Today Preparations by Exam Centres in meerut ANN

वहीं सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस तैनात की गई है. अगर कोई नियमों की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. आपको बता दें कि मेरठ के सभी परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों को 11:00 बजे से प्रवेश देना शुरू किया जाएगा और दोपहर 2:00 से 5:00 तक यह परीक्षा चलेगी. जिस को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा से लेकर कोरोना महामारी से बचाव के सभी इंतजाम किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button