मेरठ पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे लोगो से पुलिस ही हुई मुठभेड़,तीन लोगों को गिरफ्तार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से फल-फूल रहा है. यही वजह है कि अवैध शराब पीने से बागपत से लेकर मेरठ तक मौत का सिलसिला जारी है. हालांकि, जब मुख्यमंत्री ने सख्त लहजे में कड़ी कार्रवाई की बात कही तो प्रशासन हरकत में आया है. अब अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है.
इसी सिलसिले में मेरठ के थाना खरखौदा और सर्विलांस टीम ने पुलिस मुठभेड में 3000 लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 3 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गये आरोपी इस जहरीले केमिकल से अवैध रूप से शराब बनाकर जनपद मेरठ, मुजफ्फरगनर, हापुड, अमरोहा, शामली, बागपत, गाजियाबाद आदि मे बैचने की तैयारी में थे.
गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ ने जनपद में अवैध शराब, केमिकल से शराब बनाकर बेचने वाले तस्करों और अपराधियों के विरूद्ध एक अभियान चलाया है. जिसके लिए सर्विलांस सेल टीम को आवश्यक निर्देश दिये गये थे. सर्विलांस टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश मेरठ की तरफ से ग्राम नरहेड़ा की तरफ बुलेरो पिकअप गाडी में अवैध शराब तस्करी के लिए भरकर ले जा रहे हैं. सर्विलांस टीम ने इस सूचना के बाद थाना प्रभारी खरखौदा को सूचित किया.
खरखौदा पुलिस इस दौरान नरहेड़ा रोड चौराहे पर चैकिंग कर रही थी. तभी बदमाशो ने पुलिस को देख भागने की सोची. जिसके बाद बदमाशों ने अपनी गाड़ी का पीछा होते देख अल-अखलाक फैक्ट्री के बराबर से गाड़ी लिंक रोड पर उतार दी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों की गाड़ी को घेर लिया. अपने को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किये.
बाद में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक युवक के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. घायल अभियुक्त ने अपना नाम सोनू निवासी बिहार बताया है. वह फिलहाल यहीं मेरठ में रहता है. पुलिस ने बाद में उसके दो साथियों वरदान प्रजापति और संजीव उर्फ बंटी को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक महिंद्रा पिकअप गाड़ी, एक डिस्कवर बाइक और तीन तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने 3 हजार लीटर रेक्टिफाइड स्पिरिट भी बरामद की है.