कोरोना संक्रमण के बीच चली दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें खुल गई
कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए डीएमआरसी ने मेट्रो में यात्रा के लिए विशेष दिशा निर्देष जारी किए हैं. इसका पालन करने पर ही मेट्रो में यात्रा की अनुमति होगी. मास्क लगाना और सोशल डिस्टेसिंग का पालन इसमें सबसे महत्वपूर्ण है.
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों ने कहा कि यहां सभी को राहत है. क्योंकि यहां दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनें अभी खुली हैं.
रविवार को राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर यात्रा करने पहुंचे एक यात्री गिरीश भारद्वाज ने कहा कि मेट्रो सेवा शुरू करना राहत भरा निर्णय है.
यात्रियों ने कहा कि मेट्रो सेवा शुरू होने से सबसे ज्यादा उन लोगों को राहत मिली है, जो काम के लिए हर दिन यात्रा करते हैं. यात्रियों ने कहा कि अब दफ्तर जाने के लिए बसों के पीछे भागना नहीं पड़ेगा.
दिल्ली में मेट्रो सेवाएं बीते 7 सितंबर से कई शर्तों के साथ शुरू की गई हैं. इसके तहत मेट्रो में एक सीट छोड़कर ही बैठने की अनुमति, भीड़ नहीं, सोशल डिस्टेसिंग, सैनेटाइजेशन जैसी तमाम व्यवस्थाएं की गई हैं.