भारत समेत दुनियाभर में इस हफ्ते कई शानदार स्मार्टफोन्स की होगी लॉन्चिंग
भारत समेत दुनियाभर में इस हफ्ते कई शानदार स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग होगी। इसमें Google Pixel 4A समेत करीब आधा दर्जन स्मार्टफोन लॉन्च होंगे। भारत में इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में Google Pixel 4a, Redmi 9i, Poco X3, Mi 10i, Moto E7 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए जानते हैं अपकमिंग फोन की लॉन्चिंग डेट, संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
- Redmi 9i
- लॉन्चिंग डेट – 15 सितंबर 2020
- संभावित कीमत – 8,999 रुपये
Redmi 9i की बिक्री Flipkart से होगी। यह Redmi 9 सीरीज का चौथा स्मार्टफोन है। Redmi 9i में MIUI 12 का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी और वॉटर ड्रॉप स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया जाएगा। Redmi 9i स्मार्टफोन 4GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा फोन में इंटरनल स्टोरेज के तौर पर 128GB का स्पेस मिलेगा। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम 64GB स्टोरेज और 4GB रैम 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन के रियर में 13MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा।
- Google Pixel 4a
- लॉन्चिंग डेट – 25 सितंबर 2020
- संभावित कीमत – 42,000 रुपये
Google अपने नए स्मार्टफोन Pixel 5 और Pixel 4a 5G को 25 सितंबर को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। यह दोनों स्मार्टफोन केवल ब्लैक कलर वेरिएंट में ही उपलब्ध होंगे। Pixel 5 की कीमत जर्मनी में €630 यानि करीब 55,000 रुपये हो सकती है। इस स्मार्टफोन को Snapdragon 765G प्रोसेसर पर पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी तक प्रोसेसर को लेकर कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा सकता। वहीं रिपोर्ट के अनुसार Pixel 4a 5G को बाजार में €487 यानि लगभग 42,000 रुपये हो सकती है। अपकमिंग Pixel 5 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह कंपनी का पहला स्मार्टफोन होगा जिसमें 8GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें पंच होल डिस्प्ले दिया जाएगा। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन आईपी वॉटर रेटिंग और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे कई प्रीमियम फीचर्स से लैस होगा।
- Moto E7
- लॉन्चिंग डेट – सितंबर 2020
- संभावित कीमत – 10,000 रुपये से कम
Motorola के लेटेस्ट स्मार्टफोन Moto E7 को भारत में इसी हफ्ते 10,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशियल ऐलान नही किया गया है। स्मार्टफोन Moto E7 में 5,000 mAh की बैटरी ऑफर की जा सकती है। साथ ही चार्जिंग के लिए 10W चार्जर दिया जाएगा। फोन दो स्टोरेज ऑप्शन 4GB रैम 64GB स्टोरेज के साथ ही एंट्री लेवेल Snapdragon 460 और मिड-बजट Snapdragon 632 के साथ आएगी। फोन में 6.2 इंच की HD+ डिस्प्ले दी जाएगी, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1520 पिक्सल होगा।
- Mi Note 10 Lite / Mi 10i
- लॉन्चिंग डेट – सितंबर 2020
- संभावित कीमत – करीब 20,000रुपये
Mi Note 10 Lite को भारत में Mi 10i के नाम से पेश किया जा सका है। इसकी लॉन्चिंग डेट कंफर्म नही हुई है। लेकिन फोन को सितंबर माह में ही लॉन्च किया जा सकता है। Mi Note 10 Lite को इसी साल अप्रैल माह में चीन में Redmi Note 9 के साथ लॉन्च किया गया है। Mi Note 10 Lite के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का होगा।