नीट 2020 मेडिकल एग्जाम को कराया गया सफलतापूर्वक संपन्न 90% स्टूडेंट्स ने दी नीट परीक्षा
नीट 2020 मेडिकल एग्जाम 13 सितंबर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया. करीब 15 लाख रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स में से तकरीबन 85 से 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने नीट 2020 परीक्षा दी. यह बात यूनियन एजुकेशन मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्विटर के माध्यम से कंफर्म की.
वर्तमान माहौल को देखते हुए स्टूडेंट्स की अटेंडेंस को लेकर सभी के मन में शंका थी लेकिन परीक्षा वाले दिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और ज्यादा से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा में भाग लिया. जैसा कि हम जानते ही हैं परीक्षा स्थगित कराने को लेकर पूरे देश में आवाजें उठ रही थी.
सभी का कहना था कि कोविड के इस माहौल में परीक्षा कराना स्टूडेंट्स के लिए ठीक नहीं होगा लेकिन परीक्षा पहले ही कई बार टल चुकी थी और इसे और टालना संभव नहीं था. अंततः काफी विरोध के बावजूद नीट परीक्षा अपने तय समय पर आयोजित कर ली गई.
एजुकेशन मिनिस्टर ने जहां ट्वीट करके अटेंडेंस कंफर्म की वहीं एनटीए ने भी इस बात पर मोहर लगाई. उनका कहना था कि कोविड जैसे चैलेंजिंग माहौल में भी परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न करायी गई और करीब 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी.
हालांकि परीक्षा के पहले नीट परीक्षा सरकार और अपोजीशन के बीच युद्ध के मैदान में तब्दील हो गई थी. अधिकतर राज्य सरकारें भी इस युद्ध में कूद गईं और सभी ने एक सुर में परीक्षा आयोजित न कराने की मांग उठाई. सबका कहना था कि इस माहौल में परीक्षा आयोजित कराने का मतलब लाखों स्टूडेंट्स की सेफ्टी को खतरे में डालना है.
इस बाबत कई याचिकाएं भी सुप्रीम कोर्ट में दाखिल हुईं और सुप्रीम कोर्ट को बीच में दखल देनी पड़ी. कोर्ट ने भी अपने फैसले में नीट परीक्षा टालने से इंकार कर दिया लेकिन विरोध के स्वर मुखर होते गये. हालांकि केन्द्र सरकार और एनटीए परीक्षा कराने के अपने फैसले पर टिके रहे. परीक्षा के दौरान अतिरिक्त सावधानी रखी गई और स्टूडेंट्स की सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया.
इस पूरे सिनेरियो की अच्छी बात यह रही कि तमाम विरोधों के बावजूद जब परीक्षा तिथि नजदीक आयी तो हर राज्य ने स्टूडेंट्स की जैसे बन सकी सहायता की. फिर चाहे वो ट्रांसपोर्ट हो, स्पेशल ट्रेन चलाना, लॉकडाउन में छूट, रहने का इंतजाम और भी बहुत कुछ. एजुकेशन मिनिस्टर ने इस बाबत सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने परीक्षा के दौरान मदद की.