व्यापार
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक PMGKP के लाभार्थियों को 1306.87 लाख LPG Refill किए गए जारी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत आठ करोड़ नए एलपीजी कनेक्शन देने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही तेल विपणन कंपनियों ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 1306.87 लाख LPG Refill जारी कर दिए हैं। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।
समाचार एजेंसी एएनआइ के एक ट्वीट में ऐसा कहा गया है।
Under Pradhan Mantri Ujjwala Yojana (PMUY), the target of 8 crore new LPG connections has been achieved & Oil Marketing Companies (OMCs) issued 1306.87 lakh LPG refills to PMUY beneficiaries under Pradhan Mantri Garib Kalyan Package till Aug'20: Petroleum & Natural Gas Ministry
— ANI (@ANI) September 14, 2020