UPSC ने इन पदों पर जारी किए आवेदन, करे अप्लाई
अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से प्रोफेसर समेत कुल 204 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।
पद विवरण: पदों की संख्या – 204 पदों
पद का नाम:-
पशुधन अधिकारी – 3 पद
स्पेशलिस्ट ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (एनेस्थिसियोलॉजी) – 63 रिक्तियों
स्पेशलिस्ट ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (महामारी विज्ञान) – 1 रिक्ति
स्पेशलिस्ट ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (जनरल सर्जरी) – 54 रिक्तियों
स्पेशलिस्ट ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (माइक्रोबायोलॉजी या बैक्टीरियोलॉजी) – 15 रिक्तियों
स्पेशलिस्ट ग्रेड III सहायक प्रोफेसर (नेफ्रोलॉजी) – 12 रिक्तियों
शैक्षणिक योग्यता: सहायक प्रोफेसर,स्पेशलिस्ट ग्रेड III असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री और पोस्ट-ग्रेजुएट डिग्री होनी चाहिए। वहीं इस पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से सीनियर रेजिडेंट, ट्यूटर या डेमोंस्ट्रेटर या रजिस्ट्रार या सहायक प्रोफेसर या लेक्चरर के रूप में कम से कम तीन साल का शिक्षण अनुभव होना चाहिए।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अक्टूबर 2020 है।
चयन प्रकिया: उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।
ऐसे करें आवेदन: उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट upsc.gov.in. पर अप्लाई कर सकते है।