POK का फुल फॉर्म ना बता पाने पर टीवी अभिनेत्री अरशी खान हुई ट्रोल
टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 11 में कंटेस्टेंट रहीं अरशी खान का कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार के बीच चल रही तनातनी में हस्तक्षेप करना भारी पड़ गया. इसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं.
कंगना ने सुशांत सिंह राजपूत केस और ड्रग्स मामले में मुंबई पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठाए थे. जिसे लेकर शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने कंगना को मुंबई नहीं आने की नसीहत दी थी. महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी कंगना को मुंबई नहीं आने के लिए कहा था.
#ArshiKhan ऐसे ही सेंसलेस लोग फिल्मइंडस्ट्री में पहुंच कर कुछ भी बोलते हैं …
शर्म करो जहाँ का खा रही हो वहीं को झुका रही हो…
मैं तो यह जानता ही था कि केवल कमर मटकाने से दिमाग भरा नही जा सकता आज प्रूफ भी मिल गया मैडम..
शेम आन यू— Saurabh Kailash Maheshwari (@KailashSaurabh) September 15, 2020
शिवसेना नेता संजय राउत और महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख के बयान के बाद कंगना ने मुंबई की तुलना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से कर दी थी.
#ArshiKhan @aajtak bringing people on debates as a panelist who don’t even qualify as an audience. People should leave Arshi Khan alone.
— Ashish Gupta (@ashishgupta713) September 15, 2020
इसके बाद कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच विवाद बढ़ ही रहा है. इस मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर डिबेट चल रही थी. जिसमें अरशी खान पीओके को बार-बार पाकिस्तान कह रहीं थीं. बीजेपी नेता संबिता पात्रा ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि पीओके पाकिस्तान नहीं है.
https://twitter.com/pintusi11376418/status/1305666824726429696?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1305666824726429696%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Farshi-khan-not-answered-full-form-of-pok-troll-on-social-media-1563612
संबित पात्रा ने कहा कि पीओके हिंदुस्तान का हिस्सा है. इसके बाद वह अर्शी खान पीओके के फुलफॉर्म के बारे में बताने के लिए कहते हैं. लेकिन वह बताने से मना करती हैं.
https://twitter.com/dheeraj767/status/1305688961994514437?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1305688961994514437%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Farshi-khan-not-answered-full-form-of-pok-troll-on-social-media-1563612
इस दौरान के बीच में हल्की नोंकझोंक होती है. फिर संबित पात्रा ने अरशी खान को पीओके का मतलब बताते हैं. पाकिस्तान का कब्जे वाला कश्मीर. अरशी खान द्वारा पीओके के बारे में नहीं बताने पर लोग उन्हें ट्विटर पर ट्रोल कर रहे हैं.