LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

आगरा : कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार हुई बेकाबू अब पंहुचा अदालत तक

ताजनगरी में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है. संक्रमण अदालत तक पहुंच गया है. सोमवार को दीवानी परिसर में न्यायिक अधिकारी सहित 11 और ग्राम न्यायालय बाह में पेशकार कोरोना संक्रमित मिले हैं. दीवानी परिसर और न्यायालयों को दो दिन के लिए बंद किया गया है.

दीवानी में एक न्यायिक अधिकारी, नौ कर्मचारी और एक कोर्ट मोहर्रिर संक्रमित मिले हैं, जबकि ग्राम न्यायालय बाह में रीडर संक्रमित हैं. जिला जज मयंक कुमार जैन ने अपर जिला जज राजेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति की आख्या पर संज्ञान लेते हुए दीवानी कचहरी और ग्राम न्यायालय बाह को दो दिन के लिए बंद कर दिया है.

Siddarthnagar News in Hindi, सिद्धार्थनगर हिंदी न्यूज़, सिद्धार्थनगर की  ताज़ा ख़बर – Hindustan | Page 1

इन दो दिनों में न्यायालय परिसरों को सैनिटाइज किया जाएगा. अधिकारी और कर्मचारियों के संपर्क के लोगों के टेस्ट कराने के लिए बोला गया है. 15 और 16 सितंबर के वादों में 12 और 13 अक्तूबर की तिथियां नियत की गई हैं

Siddarthnagar News in Hindi, सिद्धार्थनगर हिंदी न्यूज़, सिद्धार्थनगर की  ताज़ा ख़बर – Hindustan | Page 1

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के लिए अब तक कोई दवाई या टीका उपलब्ध नहीं है. कोरोना से एकमात्र सावधानी ही बचाव का उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है कि लोग निम्न सावधानियां बरतें-

1. नियमित तौर पर हाथ धोएं ताकि छूने से आया संक्रमण न लगे
2. सोशल डिस्टेंसिंग यानि सामाजिक दूरी का पालन करे
3. बाहर जाते समय या किसी से बात करते समय मुंह और नाक को ढक कर रखें.
4. जहां तक संभव हो घर पर ही रहने का नियम का पालन करें.
5. खानपान का विशेष ध्यान रखें.
6. शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली वस्तुओं का सेवन करें

Related Articles

Back to top button