राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले में हुई तेजी 24 घंटे में आए 992 नए मामले
राजधानी में कोरोना वायरस का कहर जारी है। संक्रमण दिन दूना रात चौगुना की रफ्तार से बढ़ रहा है। रविवार को संक्रमण के मामले में आंशिक कमी आने के बाद सोमवार को फिर नए संक्रमितों का आंकड़ा 992 मरीजों के साथ लगभग एक हजार के करीब पहुंच गया।
इससे पहले बीते हफ्ते में लगातार दो दिनों तक नए मरीजों की संख्या क्रमशः 1181 और 1117 दर्ज की गई। जो कि राजधानी में अब तक एक दिन में मिलने वाले सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या का रिकॉर्ड है। सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए, जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 7478 लोगों के नमूने लिए हैं। जबकि 853 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है इनमें से ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन के हैं।
कोरोना संक्रमित होने के बाद एसजीपीजीआइ पहुंचने पर डॉक्टरों ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह के स्वास्थ्य का परीक्षण किया। उनका शुगर, बीपी इत्यादि भी नापा। साथ ही डॉ. ओपी संजीव ने उनका एक्सरे व सिटी स्कैन के साथ रक्त कराने का परामर्श भी दिया।
यहां मिले मरीज
अलीगंज 32, आलमबाग 37, आशियाना 35, काकोरी 12, इंदिरा नगर 57, कृष्णा नगर 12, कैंट 29, गुडम्बा 18, गोमतीनगर 62, चिनहट 32, चौक 28, जानकीपुरम 21, ठाकुरगंज 19, तालकटोरा 28, रायबरेली रोड 46, मड़ियांव 27, महानगर 39, विकासनगर 28, सरोजनीनगर 1 3, सुशान्त गोल्फ सिटी 15, गोमती नगर विस्तार के 17 लोगों में वायरस मिले हैं।
50 वर्षीय महिला, निवासी विकास नगर, लखनऊ की सोमवार को अपराह्न कोरोना वार्ड में मौत हो गई। उन्हें 11 सितम्बर की रात भर्ती किया गया था। मधुमेह और उच्च रक्तचाप की समस्या भी थी। कार्डियॉरेस्पिरेट्री अरेस्ट भी आ गया था। इस तरह सीतापुर निवासी एक अन्य व्यक्ति की भी सोमवार की कोरोना वार्ड में मौत हो गई। वह चार सितंबर को भर्ती हुए थे। उन्हें शुगर की समस्या के साथ एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस सिंड्रोम भी था।