महाराष्ट्र में कोरोना मरीजो की संख्या 1,71,949 पहुची अब तक 8,178 लोगो की हो चुकी मौत
मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,256 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,71,949 हो गई. वहीं इस दौरान खतरनाक वायरस की वजह से 31 और लोगों की मौत हो गई.
यह लगातार छठा दिन है जब देश की आर्थिक राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. इलाज करा रहे लोगों की संख्या बढ़कर 31,063 हो गई है.
बीएमसी ने बताया कि 31 और मरीजों की मौत के बाद शहर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,178 हो गई. हालांकि, पिछले तीन दिनों से यहां 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो रही थी जबकि सोमवार को यह संख्या 31 रही.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को विश्वास व्यक्त किया कि कोविड-19 स्थिति शीघ्र ही नियंत्रण में होगी और लोगों को घबराना नहीं चाहिए.
उन्होंने यह दावा भी किया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के मरीजों का घरों में पृथक-वास शुरू करने वाली ‘दुनिया में पहली’ है. जैन ने दिल्ली विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में कहा , ‘कोविड-19 की स्थिति शीघ्र ही नियंत्रण में होगी.
हम रोजाना 60,000 से अधिक परीक्षण कर रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और उन्हें इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए मास्क लगाना चाहिए और अन्य निर्देशों का पालन करना चाहिए.’