खेल

IPL 2020 आइपीएल के पिछले 12 सीजन में अब तक सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रसेल ने बनाए रन

आइपीएल 2020 में कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिन पर सबकी नजर रहने वाली है। इन बल्लेबाजों में विराट कोहली, रोहित शर्मा, MS Dhoni, केएल राहुल, क्रिस गेल, डेविड वॉर्नर, शिखर धवन, रिषभ पंत, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, आंद्रे रसेल जैसे दिग्गज शामिल हैं। ये सारे के सारे बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए खूब रन बनाते हैं और बेहतरीन बल्लेबाज माने जाते हैं, लेकिन जब आइपीएल में बात स्ट्राइक रेट की आती है तो इस मामले में सबसे टॉप पर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल मौजूद हैं।

इस लीग के पिछले 12 सीजन में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले बल्लेबाज आंद्रे रसेल ही हैं। उन्होंने 64 मैचों में 186.41 के स्ट्राइक रेट से 1400 रन बनाए हैं। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर मौजूद सुनील नरेन ने 110 मैचों में 168.43 की  औसत से 771 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में टॉप पांच में रिषभ पंत ही मौजूद हैं और 54 मैचों में उन्होंने 162.69 के स्ट्राइक रेट से 1736 रन बनाए हैं।

MS Dhoni की बात करें तो वो इस लीग में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के मामले में 31वें नंबर पर हैं। एम एस ने 190 मैचों में 137.85 की औसत से 4432 रन बनाए हैं। विराट कोहली की बात करें तो वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन स्ट्राइक रेट से मामले में पिछले 12 सीजन तक की बात करें तो वो 53वें स्थान पर हैं। उन्होंने अब तक 177 मैचों में 131.61 की औसत से कुल 5412 रन बनाए हैं। आइपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा इस मामले में तो विराट से भी नीचे हैं और वो 58वें स्थान पर मौजूद हैं। उन्होंने इस लीग में अब तक खेले 188 मैचों में 130.82 की औसत से 4898 रन बनाए हैं। आपको बता दें कि ये आंकड़े पिछले 12 सीजन के हैं।

Related Articles

Back to top button