जिले के 102 एंबुलेंस चालक अपनी मांगों को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. एम्बुलेंस चालक के हड़ताल पर जाने से जिले के विभिन्न अस्पतालों से रेफर
किए जाने वाले मरीजों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भभुआ में सभी एम्बुलेंस चालक अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के साथ-साथ नारेबाजी कर रहे हैं.
एम्बुलेंस चालक के अध्यक्ष ऋषि मुनि ने बताया कि हम लोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं. 9 सितंबर को सीएस कार्यालय का भी घेराव किया था. 11 को पटना में घेराव किया था, फिर भी हमलोगों की मांगे नहीं पूरी नहीं हुईं, ऐसे में हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं.
सरकार आउटसोर्सिंग से प्राइवेट एम्बुलेंस चालक लाकर 102 कर्मचारी का शोषण करा रही है. ऐसे में इसको बंद कर श्रम अधिनियम लागू किया जाए. हम लोगों की 8 घंटे की ड्यूटी की जाए. जब तक हमारी मांग नहीं पूरी नहीं होगी तब तक हम हड़ताल पर डटे रहेंगे.