मनोरंजन

आज निक जोनस माना रहे है अपना 28वा जन्मदिन, प्रियंका चोपड़ा को जब सबके सामने निक ने किया था प्रपोज

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री की देसी गर्ल और निक जोनस की क्यूट जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों के तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं। आज अमेरिकन पॉप सिंगर निक जोनस का जन्मदिन है। निक का जन्म 16 सितंबर, 1992 को अमरीकी स्टेट टेक्सास के डैलास में हुआ था। आज निक 28 साल के हो गए हैं। इस खास मौके पर हम आपको निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा के बारे में दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं।

निक जोनस ने महज 7 की उम्र से एक्टिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद वह अबतक कई सोलो सॉन्ग-एलबम ला चुके हैं। बता दें कि 28 साल के निक जोनस अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा से 10 साल छोटे हैं। हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने निक को लेकर लिखा था, ‘अपनी जिंदगी की मैं ये सबसे बड़ी खुशी लिख रही हूं। आज ही के दिन दो साल तुमने मुझे शादी के लिए पूछा था। उस वक्त तुम्हारा प्रपोजल सुनकर मैं निशब्द हो गई थी। लेकिन उसके बाद मैं हर रोज हर पहल तुम्हें हां बोलती हूं। अनिश्चितताओं से भरे इस वक्त में तुमने मेरे बर्थडे और पूरे वीकेंड बेहद खास बनाया। आपका शुक्रिया हर समय मेरे बारे में सोचने के लिए। मैं इस दुनिया की खुद को सबसे ज्यादा खुशनसीब लड़की मानती हूं। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, निक जोनस।’

इस पोस्ट पर निक पर कमेंट करते हुए बात बाद में निक जोनस ने लिखा था, ‘शुक्रिया मुझे हां कहने के लिए। मैं भी तुमसे बहुत प्यार करता हूं, ब्यूटीफुल।’ प्रियंका चोपड़ा ये पोस्ट काफी वायरल हुआ था। वहीं फैंस ने इस पर जमकर कमेंट्स कर उनकी शानदार जोड़ी की तारीफ की थी।

 

Related Articles

Back to top button