LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

जया प्रदा ने दिया बयान कहा जया बच्चन ड्रग्स मुद्दे पर राजनीति कर रही

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उठा बॉलीवुड में ड्रग्स का मुद्दा अब फिल्म इंडस्ट्री से संसद तक पहुंच चुका है. इस मामले में लगातार फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ अपनी आवाज उठा रहीं कंगना रनौत को संसद में अभिनेता और सांसद रवि किशन का साथ मिला तो दिग्गज अदाकारा जया बच्चन ने तगड़ा पलटवार कर दिया. इसे लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी बंटे नजर आ रहे हैं. वहीं अब इस मामले में अभिनेत्री जया प्रदा ने रवि किशन का समर्थन किया है.

बीजेपी सांसद रवि किशन का सपोर्ट करते हुए जया प्रदा ने कहा मैं युवाओं को ड्रग्स की तस्करी/लत की समस्या से बचाने के बारे में रवि किशन जी की टिप्पणी का पूरी तरह से समर्थन करती हूं. हमें ड्रग्स के इस्तेमाल के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है और हमें अपने युवाओं को बचाने की जरूरत है. मुझे लगता है कि जया बच्चन जी इस मुद्दे पर राजनीति कर रही हैं.

बॉलीवुड ड्रग्स मामला: रविकिशन के समर्थन में उतरी जयाप्रदा, जया बच्चन पर  लगाया ये आरोप - Best Hindi News

दरअसल, सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद बॉलीवुड को निशाना बनाने वालों पर समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने निशाना साधा है. सपा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर रहे हैं.

कंगना रनौत ने जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा है कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नम्बर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सिखाया, थाली देश भक्ति नारी प्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी, आपकी नहीं.

jaya prada in support of ravi kishan says jaya bachchan politicising the drugs issue

रवि किशन बनाम जया बच्चन की लड़ाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रामलाल कूद गए हैं. उन्होंने इस मसले पर ट्वीट कर कहा स्वास्थ्य की दृष्टि से थाली निरंतर साफ होती रहनी चाहिए. हालांकि इससे पहले मंगलवार को भी उन्होंने एक ट्वीट किया था जिसमें लिखा था कि थाली को गंदा न होने दें. दरअसल, बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में कहा था कि ड्रग्स की तस्करी और युवाओं द्वारा इसका सेवन करना हमारे देश के सामने नई चुनौती बनकर सामने आया है. युवाओं को भटकाने के लिए चीन और पाकिस्तान साजिश के तहत पंजाब और नेपाल के जरिए यह ड्रग्स पूरे देश में फैलता है.

Related Articles

Back to top button