केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल आये कोरोना की चपेट में लोगो से कहा रहे सावधान
केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो लोग मुझसे मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए.
इससे पहले बुधवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.. गडकरी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा मैं कल कमजोरी महसूस कर रहा था, जिसके बाद मैंने डॉक्टर को दिखाया. इलाज के दौरान मेरे कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
आप सभी की दुआओं से फिलहाल मेरी तबीयत ठीक है. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है गडकरी ने कहा कि जो मेरे संपर्क में आए हैं उन सभी से अनुरोध करता हूं कि वे सावधान रहें और प्रोटोकॉल का पालन करें. सुरक्षित रहें.
कल रात्रि में मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है,जो लोग मुझे मंगलवार को मिले थे उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए @PMOIndia @JPNadda @incredibleindia @MinOfCultureGoI @tourismgoi @BJP4India @BJP4MP @bjp_damoh
— Prahlad Singh Patel (@prahladspatel) September 17, 2020
साथ ही आपको यह भी बता दें कि मोदी सरकार में शामिल कई मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. इनमें अमित शाह, धर्मेंद्र प्रधान, गजेंद्र सिंह शेखावत, श्रीपद नाइक और सुरेश अंगड़ी शामिल हैं कोरोना संक्रमण के मामले दुनिया में सबसे तेजी से भारत में ही बढ़ रहे हैं.
देश में पिछले 24 घंटों में रिकॉर्ड 97,894 नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले 11 सितंबर को रिकॉर्ड 97,570 संक्रमण के मामले दर्ज हुए थे. वहीं 24 घंटे में 1132 लोगों की जान चली गई है. देश में दो सितंबर से लगातार हर दिन एक हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. अच्छी खबर ये है कि 24 घंटे में 82,961 मरीज ठीक भी हुए हैं.