LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

कांग्रेस नेता दलसिंगार यादव का 85 वर्ष की उम्र में कोरोना से हुआ निधन

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दलसिंगार यादव का गुरुवार को निधन हो गया. वे कोरोना संक्रमित थे और उनका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल में चल रहा था. पूर्व मंत्री के निधन की जानकारी मिलते ही जिले में शोक की लहर दौड़ गई. उनके आवास पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. पूर्व मंत्री दलसिंगार यादव सगड़ी तहसील के ईश्वरपुर गांव के मूल निवासी थे.

यादव बीते कई दशकों से नगर के रैदोपुर कॉलोनी में रहते थे. वे कुशल राजनेता समाजसेवी और मिलनसार व्यक्ति थे. हमेशा उन्होंने दलित पिछड़े एवं कमजोर व्यक्तियों के उत्थान के लिए कार्य किया. पूर्व मंत्री पहली बार वर्ष 1969 में संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से विधायक चुने गये थे. वर्ष 1970 में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. वर्ष 1980 में दोबारा गोपालपुर से विधायक चुने गये. वर्ष 1981 से 1982 तक वीपी सिंह सरकार में पीडब्ल्यूडी उपमंत्री थे.

वर्ष 1985 से 1988 तक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रहे. वर्ष 1991 में तीसरी बार विधायक बने थे. 85 वर्षीय पूर्व मंत्री की नौ सितम्बर तबियत खराब हुई थी, जिसके बाद वो एक निजी डॉक्टर के पास पहुेचे थे, जहां डॉक्टर ने उनकी कोरोना जांच की. 11 सितम्बर को उनकी जांच रिपोर्ट पाजिटिव आयी थी, जिसके बाद उन्हे राजकीय मेडिकल कॉलेज में चक्रपानपुर में भर्ती कराया गया था.

यहां हालत में सुधार होता न देखकर उन्हें लखनऊ के सरदार पटेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी गुरुवार को मौत हो गई. उनकी मौत की जानकारी मिलते ही पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. मोहल्ले के लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके निधन से जनपद ही नहीं प्रदेश को जो क्षति हुई है, उसे पूरा कर पाना निकट भविष्य में संभव नहीं है.

Related Articles

Back to top button