LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

NABARD ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड किया जारी

नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट ने असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड-ए भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. कैंडिडेट्स नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर लिखित परीक्षा का कॉल लेटर NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट nabard.org से डाउनलोड कर सकते हैं. जो कैंडिडेट्स नाबार्ड में असिस्टेंट मैनेजर पद पर भर्ती के लिए आवेदन किये थे. उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट परजाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

अगर नाबार्ड असिस्टेंट मैनेजर ग्रेड- ए भर्ती परीक्षा 2020 की बात करें तो यह परीक्षा 24 सितंबर 2020 को प्रस्तावित है. NABARD ने यह स्पष्ट किया है कि जो कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 24 सितंबर 2020 तक डाउनलोड कर लें, क्योंकि इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक इन एक्टिव हो जाएगा. इसके साथ ही कैंडिडेट्स को चाहिए कि NABARD Assistant Manager एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट अपने पास सेफ रख लें.

NABARD Assistant Manager Prelims: भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी,  जल्द करें डाउनलोड - nabard assistant manager prelims admit card released  direct link here

1-कैंडिडेट्स सबसे पहले नाबार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.nabard.org/careers-notices.aspx?cid=545&id=26 को लॉग इन करें.
2-होम पेज पर ही Assistant Manager in Grade ‘A’ (RDBS/RAJBHASHA/LEGAL) Main Examination Call letter / Information Handout के नीचे डाउनलोड कॉल लेटर पर क्लिक करें.
3-क्लिक करने पर एक नया पेज खुलेगा.
4-इस नए पेज पर Login Credential में रजिस्ट्रेशन नंबर / रोलनंबर तथा पासवर्ड / जन्म तिथि भरें.
5-इसके बाद कैप्चा भरे. अब लॉग इन करें.
6-लॉग इन करते ही आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर आ जायेगा.
7-इसका प्रिंट आउट लेकर सेफ रखलें. परीक्षा देने जाते समय साथ में ले जाए.

Related Articles

Back to top button