जीवनशैली

इन टिप्स को अपनाकर स्किन पिगमेंटेशन से पाए छुटकारा

सुन्दर दिखने की चाह हर महिला की होती है। बेदाग और निखरी-निखरी त्वचा चेहरे की सुंदरता में चार-चांद लगाती है। धूप तथा धूल आपके चेहरे की सुंदरता में बाधा है। धूप अपनी त्वचा का नूर छीन लेती हैं, और स्किन में कई प्रकार की समस्यां होने लगती है। पिगमेंटेशन भी त्वचा पर होने वाली एक ऐसी समस्या है, जिसकी कई वजह है जैसे अनुवांशिक होना, ज्यादा वक़्त तक धूप में रहना, गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन अथवा फिर हेयरड्रायर का सर्वाधिक इस्तेमाल करने से भी पिगमेंटेशन की समस्या बढ़ जाती है।

पिगमेंटेशन चेहरे पर पड़ने वाले काले धब्बों तथा कहीं-कहीं से चेहरे का रंग डार्क होने को कहते हैं। किसी के त्वचा पर पिगमेंटेशन के निशान छोटे होते हैं, तो किसी कि त्वचा पर ये निशान बहुत बड़े हो जाते हैं। पिगमेंटेशन ऐसी समस्या नहीं है, जिसके लिए आपको मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता हो। आप भी त्वचा पर पिगमेंटेशन से परेशान है तो हम आपको कुछ घरेलू उपायों के बारे में बताते हैं, जिन्हें अपना कर आप अपने त्वचा से इन निशानों को दूर कर सकती हैं।

वही एक कटोरी में एक चम्मच नीबू का रस लें, उसमें चुटकी भर हल्दी मिक्स करे। इसे अच्छे से मिछ करे तथा पिगमेंटेशन वाली सतह पर लगाएं। 15 मिनट पश्चात् इसे ठंडे पानी से वॉश कर लें। आपको त्वचा के घब्बों से राहत मिलेगी। कुछ बादामों को केसर के साथ पीस लें, केसर तथा बादाम के साथ दूध मिक्स कर उसका पेस्ट बनाएं। इसे धब्बों पर लगायें, तथा कुछ देर सूखने दें। सूखने के पश्चात् ठंडे पानी से वॉश करें। इसका उपाय आपकी त्वचा को राहत देगा।

Related Articles

Back to top button