प्रदेशमध्य प्रदेश
नरसिंहपुर : लखनऊ से नागपुर जा रही कार पेड़ से टकराई 6 घायल
नरसिंहपुर में स्कार्पियो के पेड़ से टकराने की वजह से 6 लोग घायल हो गए। स्कार्पियो में सवार सभी लोग लखनऊ से नागपुर जा रहे थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही 108 मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। गाड़ी के ड्राइवर को बड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त स्कार्पियो से निकाला गया।
सभी घायल एक ही परिवार के है और नागपुर और भंडारा के रहने वाले हैं। सभी लोग लखनऊ में रहने वाले काशीनाथ चौहान के डॉक्टर बेटे से मिलकर लौट रहे थे। घायलों में 70 साल के काशीनाथ पिता रितुराम चौहान, 38 साल की शिल्पा पति चंद्रहास चौहान, 34 साल के विवेक पिता काशीनाथ चौहान, 48 साल की ज्योति पिता चंद्रशेखर बोरकर, 71 साल की कुंदा पति काशीनाथ चौहान और 52 साल के चंद्रशेखर पिता हलकर चौहान शामिल है।