राजस्थान में कोरोना के 1817 नए मामले आए सामने संक्रमण से हुई कई मौते
राजस्थान में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हो गई, जबकि रिकार्ड 1817 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,11,290 हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात साढे आठ बजे तक, बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से 15 और लोगों की मौत हुई है. इसके साथ ही मृतक संख्या अब बढ़कर 1308 हो गयी. जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 307 लोगों की, जोधपुर में 130, बीकानेर में 101,अजमेर में 93, कोटा में 92 मौत हो चुकी हैं.
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कुल 92,265 लोग कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हो चुके है. संक्रमण के रिकार्ड 1817 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या 1,11,290 हो गयी जिनमें से 17,717 रोगी उपचाराधीन हैं. नये मामलों में जयपुर में 333, जोधपुर में 301, कोटा में 144, अजमेर में 105, उदयपुर में 98, अलवर में 93, भीलवाडा में 59, पाली- सीकर में 50- 50, बीकानेर में 46 और नागौर में 41 हैं.
साथ ही आपको यह भी बता दें कि बीते 15 सितंबर को खबर सामने आई थी कि जोधपुरमें कोरोना संक्रमण के मामले रोज दोगुनी गति से बढ़ रहे हैं. साथ ही रोज बड़ी संख्या में लोगों की मौत भी हो रही है. सोमवार को यहां कोरोना संक्रमित 432 नए केस मिले थे. वहीं आठ और संक्रमितों की मौत हो गई थी. इसमें एक कर्मचारी और दूसरे भाजपा नेता शामिल थे. इस तरह जोधपुर में कोरोना दिनों दिन खतरनाक होता जा रहा है. रविवार को जहां 505 नए रोगी मिले थे वहीं सोमवार को 432 नए मामले सामने आ गए.
भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री गोपाल सुराणा और कर्मचारी नेता कृष्ण मुरारी शर्मा की कोरोना से मौत हो गई है. इस तरह जोधपुर में अभी तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है. जोधपुर में सितम्बर के 14 दिन में ही 91 लोग दम तोड़ चुके हैं. अब तक कुल 17 हजार 898 संक्रमित मिल चुके हैं.
वहीं 264 लोगों की मौत हो चुकी है. जोधपुर में कोरोना संक्रमितों के मिलने की यदि यही रफ्तार रही तो अगस्त के पूरे महीने में मिले 6045 मरीजों का आंकड़ा 20 सितंबर के पहले ही पार हो जाएगा. महीने के अंत तक कुल मरीजों का आंकड़ा 22 हजार पार हो सकता है. संक्रमित रोगियों की संख्या जोधपुर में दिनोंदिन बढ़ रही है, जिस पर लगाम लगाने में प्रशासन और चिकित्सा विभाग नाकाम साबित हो रहा है.