LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

लखनऊ : डीएम अभिषेक प्रकाश ने कंट्रोल सेंटर पहुंच कर खुद किया रोगियों को कॉल लिया जायजा

देशभर में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का संक्रमण 52 लाख के आंकड़े के पार पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से अब तक 3,36,294 लोग संक्रमित हुए हैं.

वहीं प्रदेश सरकार के साथ ही साथ प्रशासन से जुड़े अधिकारी लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को और सरल बनाने में जुटे हुए हैं. इसी क्रम में लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने बीते शुक्रवार को कोविड-19 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंच कर वहां का रियलिटी चेक किया.

Lucknow DM Abhishek Prakash reality check of Integrated Covid-19 control and command center ann

दरअसल लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने कंट्रोल सेंटर पहुंच कर, खुद रोगियों को कॉल करके व्यवस्थाओं का रियलिटी चेक किया. डीएम ने सबसे पहला कॉल होम आइसोलेशन में रह रही रायबरेली रोड निवासी रेणुका को मिलाया, इसके बाद होम आईसोलेशन में रह रहे इंदिरानगर निवासी मुकेश राव और गोमतीनगर निवासी प्रभजोत सिंह समेत तमाम लोगों को कॉल कर उनका हाल जाना.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया, 21 मई से इस तरह खुलेगा लखनऊ | DM Abhishek  Prakash told, Lucknow will open like this from May 21

डीएम अभिषेक प्रकाश शुक्रवार को अचानक स्मार्ट सिटी ऑफिस स्थित इंट्रीग्रेटेड कोविड-19 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पहुंचे. यहां पर होम आइसोलेशन और पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम की ओर से मिल रही विभिन्न सेवाओं जैसे एंबुलेंस, हॉस्पिटल ऐडमिशन, डोर स्टेप मेडिसिन डिलीवरी समेत बाकी कामों का रियलिटी चेक किया. इतना ही नहीं डीएम अभिषेक प्रकाश ने कॉलिंग एजेंट बनकर कोविड-19 रोगियों से बात भी की.

Lucknow DM Abhishek Prakash Conducted Surprise Inspection Of Ram Manohar  Lohia Hospital Ann | लखनऊ: डीएम अभिषेक प्रकाश ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल  का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

डीएम ने होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों से कॉल कर के उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. उनसे दवाइयों की किट व परिवार के लोगो की टेस्टिंग के बारे में भी जानकारी हासिल की है. डीएम ने पब्लिक ग्रीवेंस रिड्रेसल सिस्टम से दी जा रही विभिन्न सेवाओं जैसे एंबुलेंस ,हॉस्पिटल ऐडमिशन, डोर स्टेप मेडिसिन डिलीवरी से सम्बंधित शिकायतों के निस्तारण के सत्यापन के उद्देश्य से शिकायतकर्ता को कॉल किया. उनकी शिकायत पर क्या कार्यवाही हुई उससे वह सन्तुष्ट है या नहीं इसकी जानकारी ली.

Related Articles

Back to top button