LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शिक्षक भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा है कि 12460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी हताश और बेरोजगार हैं. उन्हें कोर्ट कचहरी का चक्कर न लगवाकर 24 शून्य जनपद के अभ्यर्थियों की जल्द नियुक्ति की जाए.

पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि उत्तर प्रदेश के बेरोजगार युवा कुछ समय से पूरे प्रदेश में आंदोलनरत हैं. कुछ दिनों पहले ही मैंने 12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग पर बातचीत की. इस भर्ती में 24 जिले शून्य जनपद घोषित थे, यानि इन जिलों में कोई जगह खाली नहीं थी.

प्रियंका गांधी ने सीएम योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, कहा- प्रदेश का युवा  बहुत परेशान है | Priyanka Gandhi writes letter to CM Yogi about the  problems of unemployed youth - Hindi Oneindia

मगर अन्य जिलों की वैकेंसीज के लिए इन बच्चों ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया. काउंसिलिंग में हिस्सा लिया इनको विद्यालय आवंटित हुए, नियुक्ति पत्र भी छपे लेकिन मिले नहीं. अब तीन साल बीत जाने के बाद भी इन प्रतिभावान युवाओं की नियुक्ति नहीं हो पाई है

12,460 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग को लेकर प्रियंका ने  उठाया यह कदम... - No.1 Hindi Digital News Channel of Bundelkhand |  बुन्देलखण्ड न्यूज़

प्रियंका ने लिखा है कि ये युवा मजबूरी में कोर्ट-कचहरी के चक्कर काट रहे हैं. इनमें से कई ऐसे हैं, जिनके जीवन संघर्ष से भरे हैं. इनकी दर्दनाक कहानी सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं समझ नहीं पा रही हूं कि सरकार ने इनके प्रति एक आक्रामक और निर्मम स्वभाव क्यों बनाया है, जबकि यही उत्तर प्रदेश का भविष्य बनाने वाली पीढ़ी है. सरकार इनके प्रति जवाबदेह है.

priyanka letter

प्रियंका ने आगे लिखा है कि ये कोरोना महामारी इनके ऊपर कहर बरपा रही है. एक तो नौकरी नहीं मिल रही है, ऊपर से महामारी में उनके सामने गहरा आर्थिक संकट खड़ा हुआ है. कई अभ्यर्थी भयानक अवसाद में हैं. मैं आपसे आग्रह करती हूं कि मानवीय संवेदनाओं को देखते हुए और युवाओं के रोजगार के हक का सम्मान करते हुए कृपया 24 शून्य जनपद के अभ्यर्थियों की तत्काल नियुक्ति कराने का कष्ट करें.

Related Articles

Back to top button