मेरी चार महीने की बेटी का सफल ऑपरेशन करवाया नेक दिल अभिनेता सोनू सूद ने वो फरिश्ता है: गरीब पिता
एक्टर सोनू सूद ने लोगों की मदद करने का जो बीड़ा उठाया है, उसमें वे काफी सफल होते दिख रहे हैं. एक्टर इस समय हर जरूरतमंद की दिल खोलकर मदद कर रहे हैं. किसी को स्कॉलरशिप दे रहे हैं तो किसी को नौकरी दिलवा रहे हैं. चाहे कोई भी हो, एक्टर सिर्फ मदद करने पर ध्यान दे रहे हैं. अब सोनू सूद की वजह से एक चार महीने की बच्ची को जीवनदान मिल गया है.
सोशल मीडिया पर एक गरीब पिता ने सोनू सूद की जमकर तारीफ की है. उन्होंने एक्टर को फरिश्ता बता दिया है. ट्वीट में बताया गया है उनकी चार महीने की बेटी का सफल ऑफरेशन करवाया गया है, जिसकी वजह से आज वो जिंदा है.
ट्वीट में लिखा है- मेरी 4 महीने की बच्ची को दूसरा जीवन दिया है आपने @SonuSood सर. जब सब दरवाज़े बंद हो गए तब विजयवाडा से हैदराबाद बुलाकर ऑपरेशन करवाया. सिर्फ़ किताबों में सुन था फ़रिश्ते होते हैं. अब यक़ीन है. कभी मिलने का मौक़ा ज़रूर दीजिए. अब आपका स्थान हमारे घर के मंदिर में है.
पिता को ऐसे भावुक होते देख सोनू सूद ने भी दिल जीतने वाला जवाब दिया. उन्होंने विनम्रता दिखाते हुए कहा- जीवन मैं नहीं, ऊपर वाला देता है दोस्त. मेरी खुश्कितमती कि मैं इसका जरिया बना. हमेशा खुश रहें.
अब एक्टर का ये अंदाज फैन्स की नजरों में उन्हें और महान और अच्छा इंसान बना रहा है. जिस सोनू ने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की मदद कर सभी के दिल में अलग जगह बनाई, अब वे अपने काम से रोज नए कीर्तिमान रच रहे हैं. लोगों की नजर में सोनू वो इंसान हैं जिसके पास हर दुख का समाधान है.