LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

उत्तर प्रदेश के नागरिकों को कोरोना रिपोर्ट के लिए अब नहीं करना होगा इंतजार पढ़े पूरी खबर

एक वक्त था जब कोरोना की रिपोर्ट के लिए दिनों का इंतजार करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसे आसाना बना दिया है. अब प्रदेश का कोई भी शख्स अपने मोबाइल पर कोरोना की रिपोर्ट ले सकेगा. इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पोर्टल का शुभारंभ किया.

रिपोर्ट पाने के लिए पहले मोबाइल नंबर के जरिए यूजर रजिस्टर करना होगा. जिसके बाद एक लिंक मिलेगा. इसके बाद ओटीपी डालना होगा. ओटीपी के बाद कोरोना रिपोर्ट जनरेट हो जाएगी, जिसे कि घर बैठे मोबाइल पर ही देखा जा सकेगा.

Uttar Pradesh CM Yogi Adityanth launch covid 19 Portal in Uttar Pradesh

गौरतलब है कि इससे पहले कोरोना के लक्षण होने पर जांच कराने वाले व्यक्ति को अपनी रिपोर्ट के नतीजे की जानकारी होने में दो से तीन दिन का समय लग जाता है. इस बीच रिपोर्ट के नतीजे को लेकर जांच कराने वाला व्यक्ति और उसके घरवालों की मानसिक समस्याएं बढ़ जाती हैं. जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक जांच कराने वाला व्यक्ति को स्वयं को क्वारंटीन रखना पड़ता है. लेकिन अब लोग मोबाइल पर अपनी रिपोर्ट घर बैठे देख सकते हैं. रिपोर्ट के लिए कहीं भी आने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Related Articles

Back to top button