LIVE TVMain Slideखबर 50देशमहाराष्ट्र

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिया अपना बयान

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक्ट्रेस पायल घोष द्वारा फिल्ममेकर अनुराग कश्यप पर लगाए गए यौन शोषण के आरोपों पर कमेंट्स किया है. वह राष्ट्रीय महिला आयोग की देखरेख करती हैं. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग इस मामले में पहले ही बयान जारी कर दिया है. उन्होंने एक चैनल को दिए बयान में कहा कि एनसीडब्ल्यू अपना कर रहा है.

स्मिति ईरानी ने कहा मैं एक संवैधानिक पद पर हूं जो राष्ट्रीय महिला आयोग की निगरानी करता है. एनसीडब्ल्यू ने एक सार्वजनिक बयान दिया है, इसलिए मेरे लिए यह संवैधानिक क्षेत्र में किसी विशेष मामले को लेकर बोलना और इस पर टिप्पणी करना अनुचित होगा. उन्हें अपने तरीके से काम करने दीजिए

एनसीडब्ल्यू ने रविवार को एक ट्वीट के जरिए पायल घोष से आयोग को लिखित में शिकायत दर्ज करवाने और पुलिस के साथ इस मामले की जांच करने के के लिए कह चुकी हैं. इसके साथ ही महिला आयोग अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान वीडियो में शेयर किया था. महिला आयोग ने ट्वीट कर लिखा पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का हैरानजनक आरोपों पर हमारी अध्यक्ष रेखा शर्मा का बयान. महिला आयोग पुलिस को इस मामले में शिकायत करेगा. पीड़िता को भी इस मामले में जानकारी देने के लिए कहा है.

Smriti Irani Reaction on Payal Ghosh allegations against Anurag Kashyap

रेखा शर्मा ने अपने बयान में कहा कल रात मैंने एक ट्वीट देखा जिसमें पायल घोष ने आरोप लगाया कि साल 2015 में अनुराग कश्यप ने उनका यौन शोषण किया. ये एक चौंकाने वाली बात है. हमने उनसे कहा था कि अगर आप शिकायत करना चाहते हैं, तो विस्तार से शिकायत लिखकर हमें भेजें. हम इस पर कार्रवाई करेंगे. पुलिस को शिकायत करेंगे. जब तक कोर्ट में मामला पहुंचेगा, तब मैं महिला आयोग उनके साथ खड़ा है.

Related Articles

Back to top button