ट्रेंडिग

6,000mAh की बैटरी के साथ Realme Narzo 20 भारत में हुआ लॉन्च, जाने कीमत

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने बजट सेगमेंट में बढ़ती प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर Narzo सीरीज का लेटेस्ट डिवाइस Realme Narzo 20 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 6,000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन को Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर का सपोर्ट मिला है। तो आइए जानते हैं Realme Narzo 20 स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से…

Realme Narzo 20 की कीमत

Realme Narzo 20 स्मार्टफोन का 4GB रैम + 64GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट भारतीय बाजार में उपलब्ध है। इसके 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपए और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपए है। इस स्मार्टफोन को Victory ब्लू और Golry सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। वहीं, इस स्मार्टफोन की बिक्री 28 सितंबर से कंपनी की आधिकारिक साइट और ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर शुरू होगी।

Realme Narzo 20 की स्पेसिफिकेशन

Realme Narzo 20 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर गेमिंग के लिए MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI आउट-ऑफ-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

Realme Narzo 20 का कैमरा

कैमरे की बात करें तो Realme Narzo 20 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी लेंस, 8MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस फोन के फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 20 की बैटरी और कनेक्टिविटी

कंपनी ने Realme Narzo 20 स्मार्टफोन में 6,000mAh की बैटरी दी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में कनेक्टविटी के लिहाज से 4G LTE, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.0 और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 208 ग्राम है।

Redmi 9 को मिलेगी कड़ी टक्कर

Realme Narzo 20 बजट सेगमेंट में शाओमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi 9 को कड़ी टक्कर देगा। Redmi 9 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपए है। Redmi 9 स्मार्टफोन में 6.53 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल स्टोरेज को एसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। कैमरे की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें पहला 13MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 2MP का सेंसर है। साथ ही इस फोन के फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Related Articles

Back to top button