LIVE TVMain Slideदेशबिहार

बिहार विधानसभा चुनाव : RJD कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी विधायकों के खिलाफ खोल दिया मोर्चा

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरजेडी विधायकों को अपने ही पार्टी के कार्यकर्ताओं के विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कार्यकर्ता बैठक कर अपना विरोध आलाकमान तक पहुंचाने में लगे हैं. ये विरोध सिर्फ एक ही विधानसभा क्षेत्र में नहीं देखा जा रहा है, बल्कि कई विधानसभा क्षेत्र का ऐसा ही हाल है. जहानाबाद, मसौढ़ी और मखदुमपुर से जीते आरजेडी विधायकों की उनकी ही पार्टी के लोग फजीहत करने में लगे है.

चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होते ही जहानाबाद के विधायक का पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज की शहर में एक रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित कर कार्यकर्ताओं ने स्थानीय आरजेडी विधायक सुदय यादव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है

विधायक उपेंद्र पासवान के खिलाफ बखरी में राजद के युवा कार्यकर्ताओं ने खोला  मोर्चा » BeforePrint News | Hyperlocal News Hindi

विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से एकत्रित हुए अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक स्वर में स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि अपने पिता मुंद्रिका सिंह यादव के देहांत के बाद उनकी विरासत संभाल रहे हैं उनके पुत्र विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव के खिलाफ अल्पसंख्यकों में आक्रोश व्याप्त है. न तो उनके कार्यकाल में विकास हुआ और ना ही मान-सम्मान मिला. बता दें कि इससे पूर्व आरजेडी नेताओं ने पार्टी नेता स्वर्गीय तल्लु यादव के मकान में एक बैठक कर आलाकमान को उम्मीदवार बदलने को लेकर आगाह कर दिया है

RJD activists open front against party MLAs, demand from high command to change candidate ann

मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र में लाला प्रसाद यादव के नेतृत्व में रेखा हटाओ और मसौढ़ी विधानसभा बचाओ रोड शो किया गया, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे. धनरूआ से लेकर पवेड़ी वीर, संपतचक जीरो माईल होते हुए मसौढ़ी से सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लाला यादव के नेतृत्व में काफिला राबड़ी आवास के लिए निकला और तेजस्वी यादव से उम्मीदवार बदलने की गुहार लगाई.

Jehanabad: Party Leaders Open Front Against RJD MLA, Pleading To Change  Candidates From High Command Ann | जहानाबाद: RJD MLA के खिलाफ पार्टी नेताओं ने  खोला मोर्चा, आलाकमान से उम्मीदवार बदलने ...

कार्यकर्ताओं का कहना है कि वर्तमान विधायिका रेखा देवी ने पूरे मसौढ़ी विधानसभा कार्यकर्ताओं की एक भी मीटिंग नहीं की और ना ही कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम किया. ऐसे में मसौढ़ी से किसी दूसरे प्रत्याशी को टिकट दिया जाए बहरहाल आरजेडी कार्यकर्ताओं का विरोध नेतृत्व के लिए परेशानी का सबब बन सकती है और समय रहते इसे शांत नहीं किया गया तो आगामी चुनाव में इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है.

Related Articles

Back to top button