LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

कई दिनों बाद सोने में तेजी देखने को मिली जानिए नई कीमत

एक तरफ शेयर बाजार लाल हुआ पड़ा है, वहीं दूसरी ओर सोने में तेजी देखने को मिल रही है। आज सुबह सोना 89 रुपये की बढ़त के साथ 50560 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला, जो कल शाम को 50,471 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में सोने ने 50,598 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उच्चतम स्तर और 50,483 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का न्यूनतम स्तर छू लिया। हालांकि, सोने में आज बढ़त देखने को मिल रही है।

हाजिर मांग कम होने से वायदा बाजार में सोमवार को सोना 0.44 प्रतिशत गिरकर 51,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 225 रुपये यानी 0.44 प्रतिशत टूटकर 51,490 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा। इसमें 8,443 लॉट के लिये कारोबार हुआ। वहीं दिसंबर महीने की डिलिवरी के लिये सोना 243 रुपये यानी 0.47 प्रतिशत नरम होकर 51,617 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला गया। उधर, न्यूयार्क में सोना 0.37 प्रतिशत टूटकर 1,954.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

600-

कमजोर वैश्विक रुख और रुपये की विनिमय दर में गिरावट के साथ राष्ट्रीय राजधानी में सोना सोमवार को 326 रुपये टूटकर 52,423 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार पिछले कारोबार में मूल्यवान धातु 52,749 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

-4500-

 

वैश्विक बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,940 डॉलर प्रति औंस पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा डॉलर में सुधार के साथ सोने की कीमत दबाव में रही मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा डॉलर की विनिमय दर में वृद्धि के साथ सोना शुरूआती लाभ को बरकरार नहीं रख पाया और इसमें गिरावट आयी।

पिछले महीने 7 अगस्त को सोने ने वायदा बाजार में अपना उच्चतम स्तर छुआ था और प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,200 रुपये हो गई थी। तब से लेकर अब तक सोने की कीमतों में करीब 4500 रुपये की गिरावट आई है। वैसे तो ये वक्त सोना खरीदने के लिए बहुत अच्छा है, लेकिन सर्राफा बाजार में कम मांग की वजह से भारी डिस्काउंट देने के बावजूद लोग पहले की तरह सोने की ओर आकर्षित नहीं हो रहे हैं।

सोना हमेशा ही मुसीबत की घड़ी में खूब चमका है। 1979 में कई युद्ध हुए और उस साल सोना करीब 120 फीसदी उछला था। अभी हाल ही में 2014 में सीरिया पर अमेरिका का खतरा मंडरा रहा था तो भी सोने के दाम आसमान छूने लगे थे। हालांकि, बाद में यह अपने पुराने स्तर पर आ गया। जब ईरान से अमेरिका का तनाव बढ़ा या फिर जब चीन-अमेरिका के बीच ट्रेड वॉर की स्थिति बनी, तब भी सोने की कीमत बढ़ी।

Related Articles

Back to top button