कानपुर में कोरोना मरीजो की संख्या 23191 पहुची अब तक 603 लोगो की हो चुकी मौत
कानपुर में कोरोना से सात और रोगियों की मौत हो गई। इनमें ज्यादातर रोगी दूसरे मर्ज की गिरफ्त में पहले से थे। कोरोना संक्रमण के बाद उनकी हालत बिगड़ी और उपचार के दौरान मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मरने वाले रोगियों की संख्या 603 हो गई है।
इसके साथ ही कुल संक्रमित 23191 हो गए हैं। इनमें 17853 रोगी अस्पतालों और होम आइसोलेशन में ठीक हो गए हैं। एक्टिव केस 4735 हैं। सोमवार को 266 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले।
कोरोना संक्रमित दो रोगियों की मौत हैलट, दो की कांशीराम चिकित्सालय, एक रोगी की रीजेंसी और दो रोगियों की मौत एसपीएम अस्पताल में हुई।
इनमें इंद्रानगर की 76 साल के वृद्ध, लाल बंगला की 65 साल की वृद्धा, जूही लाल कालोनी के 78 साल के वृद्ध, बर्रा के 35 साल के व्यक्ति, बर्रा विश्व बैंक के 75 साल के वृद्ध, सर्वोदयनगर की 76 साल की वृद्धा, रामगंज के 72 साल के वृद्ध शामिल थे।
रोगियों को और भी मर्ज पहले से रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बाद निमोनिया हो गया। इससे हालत गंभीर हो गई और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सोमवार शाम तक 266 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
ये खलासी लाइन, चकेरी, महावीर नगर, पनकी, जरौली, कल्यानपुर, अनवरगंज, आवास विकास, एक्सिस बैंक, शुक्लनपुरवा, सचेंडी, दलनपुर, फेथफुलगंज, नारामऊ, केशवपुरम, जवाहर नगर, बर्रा, किदवईनगर, चौबेपुर, मऊ, नौबस्ता, जाजमऊ, रतनपुर, घाटमपुर, सिंहपुर, पटेलनगर, जूही, आजाद नगर, भिखारीपुर, बिल्हौर, इंद्रा नगर, शताब्दी नगर, दबौली, गंगागंज, सफीपुर, अर्मापुर, गांधीनगर, गोविंदनगर, ग्वालटोली, विजय नगर, विष्णुपुरी, यशोदानगर, योगेंद्र विहार आदि क्षेत्रों के हैं।