Facebook पर कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों को होना चाहिए सतर्क
Facebook पर कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर भ्रामक पोस्ट करने वालों को सतर्क हो जाना चाहिए। दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook ने कहा है कि उसकी तरफ से उन Facebook ग्रुप और पेज को बंद किया जा रहा है, जो कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर गलत जानकारी फैला रहे हैं। साथ ही कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नही कोरोना वायरस वैक्सीन की भविष्यवाणी करने वाले Facebook ग्रुप और पेज को भी बंद किया जा रहा है।
Facebook कई स्तर पर कर रहा काम
Facebook की तरफ से ऑस्ट्रेलियन सेलेक्ट कमेटी ऑन फॉरेन इंटरफेरेंस को डॉक्यूमेंट दाखिल करते हुए बताया गया कि उसकी तरफ से दुनियाभर में पार्टनर और पॉलिसी मेकर के साथ मिलकर गलत सूचनाएं फैलाने वाले Facebook को बंद किया जा रहा है। Facebook ने कहा कि हम यूजर्स तक वैक्सीन को लेकर सटीक जानकारी पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। इसके लिए हमारी तरफ से कई स्तर पर काम किया जा रहा है, जिससे वैक्सीन की गलत और भ्रामक जानकारी को फैलने से रोका जा सके।
मंथली बेसिस पर जानकारी देने की निर्देश
Facebook ने कहा कि महामारी की शुरुआत से उसकी तरफ से Facebook और Instagram के जरिए यूजर्स तक ऑफिशियल सूचना पहुंचाने का काम किाया गया है। इस काम में हमारी मदद ऑस्ट्रेलियाई सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) कर रहा है। कंपनी की तरफ से डिस्प्ले की जाने वाली जानकारी हर उस एक यूजर्स तक पहुंच रही है, जो कोरोना वायरस से जुड़ी पोस्ट सर्च करते हैं। यूरोपियन कमीशन की तरफ से हाल ही में facebook, Twitter और Google समेत कई सोशल मीडिया कंपनी से कहा गया कि वो प्रतिमाह के हिसाब से कोविड-19 से जुड़ी गलत सूचनाओं को अपने प्लेटफॉर्म पर डिस्प्ले करें। साथ ही मंथली बेसिस पर इस बारे में अथॉरिटी को भी डाटा उपलब्ध कराएं।
गलत सूचना पर पूरी तरह रोक नही
Facebook ने कहा कि उसकी तरफ से संबंधित अथॉरिटी को उन टॉप फेसबुक ग्रुप और पेज की जानकारी दी गई है, जो वैक्सीन को लेकर गलत सूचनाएं फैलाने का काम करते हैं। साथ ही कंपनी गलत सूचनाओं की लेबलिंग कर रही है, जिससे इन्हें फैलने से रोका जा सके। कंपनी ने माना कि गलत सूचनाओं को पूरी तरह से फिर भी नही रोका जा सका है। लेकिन कंपनी इस दिशा में तेजी से बढ़ रही हैं। Facebook ने कहा कि उसकी तरफ से हाल ही में कोविड-19 के लिए एक अलग सेक्शन “Facts about Covid-19” लॉन्च किया गया है, जहां WHO की तरफ से कोरोना वायरस से जुड़ी सटीक जानकारी दी जाती है।