हिमाचल प्रदेश बड़ी खबर शिमला के डीडीयू अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला ने की आत्महत्या
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला ने फंदा लगाकर जान दे गी. शिमला जिले में यह मामला सामने आया है. शिमला शहर के डीडीयू अस्पताल में आधी रात को यह घटना हुई है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. हिमाचल प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है. इससे पहले कोरोना संक्रमित के आत्महत्या करने की कोई मामला सामने नहीं आया था.
जानकारी के अनुसार, शिमला के चौपाल की 54 साल की महिला शिमला के डीडीयू अस्पताल में भर्ती थी. 17 सितंबर से वह डीडीयू में भर्ती थी. चौपाल से इसे कोरोना की पुष्टि होने के बाद यहां इलाज के लिए लाया गया था. यह महिला चिकित्सकों की निगरानी में थी. महिला चौपाल के चाड़च गांव से संबंध रखती थी. सोमवार रात 12 बजकर पांच मिनट पर महिला ने वार्ड की गैलरी से फंदा लगाया और जान दे दी. अस्पताल की सीएमओ डॉ सुरेखा चोपड़ा ने मामले की पुष्टि की है.
पुलिस की शुरुआती जांच में महिला के बेटे ने बताया बै कि उसकी माता पिछले 4 साल से BP की मरीज थी. सिर में दर्द भी रहता था. IGMC शिमला से इलाज करवाया जा रहा था. बेटे ने किसी पर कोई भी शक नहीं जताया है.
फिलहाल, शिमला पुलिस मामले की जांच कर रही है महिला की आत्महत्या से एक बार फिर अस्पताल प्रशासन पर सवाल उठे हैं. मरीजों की देखभाल और आसपास कोई ना होने से प्रशासन सवारों के घेरे में हैं.पहले भी कई बार कोरोना पीड़ित मरीजों ने आईजीएमसी और डीडीओ पर सवाल उठाए हैं.