LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेश

उत्तराखंड 50000 अंडे लेकर जा रहा पिकअप हाईवे पर पलटी

मुफ्त का माल मिले तो लोग न समय देखते हैं और न हालात. ऊधमसिंह नगर के बाजपुर इलाके में बीते दिनों कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब 50000 अंडों से भरा एक पिकअप वाहन हाईवे पर हादसे का शिकार हो गया. बेकाबू रफ्तार से आ रहे एक कैंटर की टक्कर से पिकअप के ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और उसमें भरे हजारों अंडे सड़क पर बिखर गए. इस दुर्घटना में 2 लोग घायल गए

कैंटर और पिकअप की टक्कर के कारण सड़क पर अंडों के बिखरने की सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंचती, उससे पहले ही स्थानीय लोग पहुंच गए और फिर अंडों की लूट शुरू हो गई. एक्सीडेंट और अंडे लूटने वाली भीड़ की वजह से हाईवे पर जाम लग गया. जिसके हाथ में अंडे के जितने कैरेट आ रहे थे, वह उन्हें लूटने की कोशिश में लगा था. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को उसे तितर-बितर करने में भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी.

 अंडे लूटने वालों को तितर-बितर करने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे लगवाया और इसके बाद जाम हट सका. दोराहा चौकी के दारोगा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाजपुर के पोल्ट्री फार्म से यह पिकअप लगभग 5 लाख रुपए के 50 हजार अंडे बेकरी कंपनी में डिलीवर करने जा रहा था. गंदा नाला के पास तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से पिकअप पलट गया, जिससे सारे अंडे सड़क पर बिखर गए. फोटोः News 18

अंडे लूटने वालों को तितर-बितर करने के बाद पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे लगवाया और इसके बाद जाम हट सका.

 कैंटर और पिकअप की टक्कर के कारण सड़क पर अंडों के बिखरने की सूचना पाकर जब तक पुलिस पहुंचती, उससे पहले ही स्थानीय लोग पहुंच गए और फिर अंडों की लूट (Egg Loot) शुरू हो गई. एक्सीडेंट और अंडे लूटने वाली भीड़ की वजह से हाईवे पर जाम लग गया. जिसके हाथ में अंडे के जितने कैरेट आ रहे थे, वह उन्हें लूटने की कोशिश में लगा था. भीड़ इतनी ज्यादा थी कि पुलिस को उसे तितर-बितर करने में  भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही थी. फोटोः News 18

दोराहा चौकी के दारोगा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि बाजपुर के पोल्ट्री फार्म से यह पिकअप लगभग 5 लाख रुपए के 50 हजार अंडे बेकरी कंपनी में डिलीवर करने जा रहा था. गंदा नाला के पास तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से पिकअप पलट गया, जिससे सारे अंडे सड़क पर बिखर गए.

 पिकअप के ड्राइवर खालिद अली ने कैंटर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह ब्रिटानिया कंपनी में अंडे डिलीवर करने जा रहा था. उसने बताया कि हादसे की वजह 4 से 5 लाख रुपए के अंडे का नुकसान हुआ है. बहरहाल, अंडे लूटने वालों की भीड़ को हटाने में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क साफ करवाई, तब जाकर हाईवे पर यातायात बहाल हो सका. फोटोः News 18

पिकअप के ड्राइवर खालिद अली ने कैंटर चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए बताया कि वह ब्रिटानिया कंपनी में अंडे डिलीवर करने जा रहा था. उसने बताया कि हादसे की वजह 4 से 5 लाख रुपए के अंडे का नुकसान हुआ है. बहरहाल, अंडे लूटने वालों की भीड़ को हटाने में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क साफ करवाई, तब जाकर हाईवे पर यातायात बहाल हो सका.

Related Articles

Back to top button