LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो किया शेयर हस्ते हस्ते हो जायेंगे लोट पोट

कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. यह एक फनी वीडियो है. यह वीडियो कोरोना वायरस महामारी के दौरान मास्क पहनने को बढ़ावा देता है. कपिल शर्मा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लोगों से अपने और अपने परिवारी की सुरक्षा के लिए मास्क पहने की अपनी की है. इसके साथ ही उन्होंने साल 2020 को बहुत ही बुरा साल बताया है.

दरअसल, कपिल शर्मा ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें एक महिला एक हंस को पुचकारने की कोशिश करती हैं. वह हंस के सामने बैठी हुईं हैं और उसने मास्क को मुंह के नीचे गले पर पहन रखा है. अचानक हंस उसके मास्क को पकड़कर खींचता है, जिसके बाद मास्क महिला के मुंह और नाक को कवर लेता है. इस दौरान महिला पीछे की तरफ भी गिर जाती है. यह वीडियो देखने में काफी फनी लगता है, लेकिन इससे अच्छी सीख ली जा सकती है.

https://twitter.com/KapilSharmaK9/status/1308651350696239104?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1308651350696239104%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fkapil-sharma-shared-funny-video-awaking-from-covid-19-1574182

कपिल शर्मा ने भी कुछ ऐसा ही देखकर इस वीडियो को शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा आया समझ? अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए हमेशा मास्क पहनिए इसके साथ कपिल शर्मा ने हैशटैग के साथ कोविड 19 और 2020 तबाही भरा साल लिखा है क्योंकि देश और दुनिया में अब भी लगातार कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ते जा रहे हैं.

भारत में कोरोना के अब तक 50 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैंबता दें कि लाख सावधानी बरतने के बाद भी अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, जेनेलिया डीसूजा, जोया मोरानी, किरण कुमार, रचेल व्हाइट, पूरब कोहली, कनिका कपूर, राहुल मित्रा सहित कई सेलेब्स कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे. हालांकि अब ये सभी लोग ठीक हैं.

Related Articles

Back to top button