पायल ने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप को लेकर किया एक और चौकाने वाला खुलासा
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप इस समय तेजी से चर्चाओं में चल रहे हैं। उनका नाम इस समय तेजी से उछाल रहा है। जी दरअसल उन पर बीते दिनों ही यौन शोषण का आरोप लगा है जो बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल घोष ने लगाया है। वहीं अब पायल ने एक और चौकाने वाला खुलासा किया है। हाल ही में उन्होंने एक वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, ‘अनुराग कश्यप के करीब 200 से भी अधिक लड़कियों के साथ संबंध थे।’
केवल यही नहीं बल्कि आगे भी पायल ने बात की और कहा कि ‘अनुराग ने ये बात खुद मुझे बताई थी वो भी गर्व के साथ।’ जी दरअसल एक वेबसाइट से बातचीत में पायल घोष ने कहा कि ‘अनुराग कश्यप ने मुझे पहले अपने घर खाने पर बुलाया। दूसरे दिन मुझे अपनी लाइब्रेरी में ले गए। वहां उन्होंने एक फिल्म लगाई और कुछ देर बाद मेरे साथ गलत व्यव्हार करने लगे।’ आगे पायल ने कहा, ‘जब मैंने उन्हें मना किया तो उन्होंने कहा कि मैंने जिन भी लड़कियों को लॉन्च किया वो काफी कूल थी।’
आगे पायल ने बताया, ‘इस दौरान अनुराग ने हुमा कुरैशी और रिचा चड्ढा का नाम लिया था।’ वैसे हम आपको यह भी बता दें कि पायल घोष ने बीते दिनों ही अनुराग पर आरोप लगाते हुए कहा था कि, ‘उन्होंने मुझे अनकंफर्टेबल फील करवाया। जो भी हुआ वो नहीं होना चाहिए था। कोई तुम्हारे पास काम मांगने आया है तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो किसी भी चीज के लिए तैयार है। ये मुझे आज भी परेशान करता है।’