झारखंड में कोरोना मरीजो की संख्या 75089 पहुची अब तक 648 लोगो की हो चुकी मौत: स्वास्थ्य विभाग
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से सात और लोगों की मौत हो गई। इसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मृतकों की कुल संख्या 648 हो गई। वहीं आज संक्रमण के 1141 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 75089 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की बुधवार रात को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले चौबीस घंटे में सात और मरीजों की मौत हो गई जिन्हें मिलाकर राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 648 हो गई।
इसके अलावा राज्य में कोविड-19 के पिछले चौबीस घंटे में 1141 नए मामले सामने आये जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 75089 हो गई है।
राज्य में 75089 संक्रमितों में से 61559 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। इसके अलावा 12882 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है जबकि 648 की मौत हो गई है। बुधवार को कुल 21755 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 1141 संक्रमित पाए गए।