LIVE TVMain Slideदेशबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्र

सुशांत राजपूत मामले में आ रहे नये नये मोड़ की वजह सिर्फ बिहार चुनाव : कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सुशांत राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बारे में नहीं जानते. भोपाल में कमल नाथ ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने दोनों का नाम पहले नहीं सुना क्योंकि वो ना तो पिक्चर देखते है ना हीं टीवी सीरियल.

लेकिन सुशांत राजपूत मामले में आ रहे नये नये मोड़ के पीछे सिर्फ और सिर्फ चुनाव हैं. कमल नाथ ने कहा कि लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी पाकिस्तान ले आई थी और अब बिहार चुनाव और एमपी के उपचुनाव के मद्देनज़र चीन का मुद्दा आ गया है. ये सरकार सिर्फ़ हेड लाइन मेनेज करती है और कुछ नहीं.

Sushant Sing Case: जेडीयू नेता संजय सिंह का बड़ा आरोप, कहा- रिया चलाती है  क्रिमिनल गैंग.. ड्रग माफिया से भी है मिलीभगत`

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पीएम मोदी को किसानों का मसीहा बताने पर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने पूछा है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज तक किसानों के लिये कोई कदम नहीं उठाया. कृषि क्षेत्र में लाये जा रहे नये कानून व्यापारियों औऱ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचायेंगे ना कि किसान को.

sushant singh death case latest news update bihar police found many  evidences in death case | Sushant Singh Death Case: बिहार पुलिस को मिले  पर्याप्त सबूत, हो सकती हैं गिरफ्तारियां

किसानों पर बिल लाए तो उनसे सलाह क्यों नहीं ली ना तो उनसे बात की और ना ही चर्चा. अब जब किसानों का बिल को लेकर पूरे देश में विरोध हो रहा है तो 25 तारीख़ को तो हीरोईनों की पेशी मुंबई में करवाने लगे जिससे जनता किसानों का विरोध ना देख पाये. कमलनाथ ने ये भी कहा की आने वाले उपचुनावों में जनता बीजेपी को सबक़ सिखायेंगीं क्योंकि बीजेपी झूठ की राजनीति करती है.

रिया चक्रवर्ती ने बताई अपने रिश्ते की गहराई, बोलीं- 'मैं कहती थी मुझे 'छोटा  सुशांत' चाहिए' | bollywood - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट  ...

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के समय राम मंदिर की बात करने लगी जबकि देश में भुखमरी और बेरोज़गारी फैल रही है. कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाया की वो कर्ज़ माफ़ी पर लगातार झूठ बोल रही है, कांग्रेस सरकार ने किसानों का कर्ज़ा माफ़ किया है और ये बात विधानसभा में शिवराज सरकार के मंत्री ने जवाब में लिखी भी है मगर प्रचार ऐसा जैसा कुछ हुआ ही नहीं हो

Related Articles

Back to top button