लखनऊ में 600 से ज्यादा नए मरीज मंत्री नंद गोपाल भी आये कोरोना की चपेट में
कोरोना संक्रमण की जद में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी भी आ गए। मंगलवार को रैपिड और उसके बाद हुई आरटीपीसीआर जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई। मंत्री ने ट्वीट कर बताया कि पॉजिटिव पाए जाने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं।
मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने ट्वीट में लिखा कि 2010 में बम से हुए हमले के बाद हुईं सर्जरी से वह वर्तमान में खुद की स्थिति को कोरोना संक्रमण के बाद जटिल मान रहे हैं। लिखा, दुआ कीजिए। वहीं महापौर अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि पति नंदी हाई डायबिटिक हैं, चिंता इसी बात की है।
मंगलवार को सिर में दर्द और नाक से पानी आने की शिकायत हुई तो उन्होंने जांच कराई। हालांकि, बृहस्पतिवार को उनकी स्थिति सामान्य है। उन्हें किसी तरह की दिक्कत नहीं है, फिर भी बीमारियों की वजह से चिंता बढ़ी है। मेयर ने बताया कि जुलाई 2010 में बम हमले के बाद उनकी 16 बार सर्जरी हो चुकी है। महापौर के मुताबिक लक्षण सामान्य रहे तब भी उन्हें हायर सेंटर ले जाएंगे। वह खुद शुक्रवार सुबह लखनऊ के लिए रवाना होंगी।
लखनऊ नंदी कोरोना पॉजिटिव होने वाले प्रदेश सरकार के 17वें मंत्री हैं। इसके अलावा दो मंत्रियों चेतन चौहान और कमला रानी वरुण की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। इससे पहले कारागार मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, विधि और न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, आयुष राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी,
खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी, एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, एमएसएमई मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, वक्फ मंत्री मोहसिन रजा, बलदेव सिंह औलख, औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं।